युवा पत्रकार संघ के चुनाव संपन्न अध्यक्ष बने नितेश गुप्ता,उपाध्यक्ष निरज साहू…

निरज साहू…सुरजपुर…

सूरजपुर। शनिवार को जिला मुख्यालय के युवा पत्रकारों के द्वारा युवा पत्रकार संघ का लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव पुराने रेस्ट हाऊस में संपन्न किया गया, जहा युवा पत्रकार संघ जिला मुख्यालय के सभी सदस्यों की मौजूदगी में चुनाव की सारी प्रक्रिया संपन्न हुई, युवा पत्रकार संघ के सभी सदस्यों की मौजूदगी में अध्यक्ष की दावेदारी शमरोज खान,नितेश गुप्ता,ने किया था। जहा लोकतांत्रिक तरीके से वोट सभी युवा पत्रकारों ने किया जहा जहा कुल 14 वोट पड़ा जिसमें 8 वोट से नितेश गुप्ता ने जीत हासिल किया जहा सभी पत्रकारों ने बधाई देते हुए सम्मान किया गया ।साथ ही उपाध्यक्ष पद की भी चुनाव किया जिसमे दावेदारी आकाश कसेरा ,निरज साहू ने किया ..चुनाव पश्चात 8 वोट से निरज साहू ने भी जीत हासिल किया सभी ने सम्मान करते हुए इन्हें भी सम्मान कर बधाई दी गई चुनाव सम्पन्न करते ही युवा पत्रकार संघ के सदस्यो ने आतिशबाजी कर दोनो नवनिर्वाचित पदअधिकारियों का स्वागत किया आपको बता दे कि यह दायित्व 1 वर्ष के लिए दिया गया है।जिसमें नवयुक्त अध्यक्ष नितेश गुप्ता को व उपाध्यक्ष नीरज साहू को बनाया गया, जिसमें युवा पत्रकार साथियों में हर्ष का माहौल दिखा,निर्वाचित पदाधिकारियों ने आज मिली जिम्मेदारी को निभाने का शपथ और विषम परिस्थितियों में पत्रकार साथियों के लिए खड़े रहेंगे इस बात से अस्वस्थ कराया, जिम्मेदारी का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे, पुर्व अध्यक्ष मुकीद खान व उपाध्यक्ष शामरोज खान की मौजूदगी में चुनाव संपन्न हुआ।इस दौरान इमाम हसन पानु,अंकित सोनी , नितेश गुप्ता, नीरज साहू,नदीम खान, विष्णु कसेरा कौशलेंद्र यादव, सुभाष गुप्ता,अकाश कसेरा, आशीष साहू, (विक्की) अफजल मंसूरी, अरमान मंसूरी,राकेश जयसवाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button