⏺️आरोपी से अवैध शराब कुल 13.480 लीटर कीमती 6220 रू. एवं तस्करी में प्रयुक्त कार जप्त,
⏺️ आरोपी के विरूद्ध थाना बगीचा में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध।
जप्ती:-
(1) मूड ऑफ व्हीस्की 12 नग,
(2) गोवा शराब 24 नग,
(3) महुआ शराब 07 लीटर।
(4) तस्करी में प्रयुक्त कार CG 14 M 8115 कीमती 08 लाख रुपए।
कुल जप्ती 13.480 लीटर कीमती 6220 रू. एवं तस्करी में प्रयुक्त कार।
नशे के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में जिले के थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। ➡️मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06.20.2023 को थाना बगीचा को मुखबीर से सूचना मिला कि छिछली का दिलीप गुप्ता अपने हुंडई कार में भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब को रखकर विक्रय करने हेतु बगीचा से रौनी की ओर जा रहा है। इस संबंध में सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा तत्काल पीछा करते हुए मौके पर जाकर दिलीप गुप्ता को घेराबंदी कर कार को रोककर उससे शराब रखने के संबंध में पूछताछ कर तलाशी लेने पर उसके कार से उपरोक्त उल्लेखित शराब कुल 13.480 लीटर कीमती 6220 रू. मिलने पर कार सहित जप्त किया गया। *आरोपी दिलीप गुप्ता उम्र 31 साल निवासी छिछली थाना बगीचा* का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने उसे दिनांक 06.10.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। ➡️उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बगीचा उप निरीक्षक सतीश सोनवानी, स.उ.नि. नीता कुर्रे, स.उ.नि. भुनेश्वर भगत, आर. 747 उमेश भारद्वाज, आर. 685 मुकेश पांडेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
——000——