CG News: काम दिलाने के बहाने आरोपी युवक ने किया दुष्कर्म, 4 माह की गर्भवती हुई पीड़िता

CG News: गरियाबंद. काम की तलाश में देवभोग पहुंची अनाथ युवती से अनाचार करने का मामला सामने आया है. पीड़िता 4 माह की गर्भवती भी है. थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया की रायपुर सिविल लाइन थाने में आज देवभोग थाने में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 366,376 के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है.

 

दरअसल राजधानी में एक अनाथलय में 18 साल तक रहने के बाद भाठागांव बस स्टेंड के रेस्टोरेंट में युवती काम कर रही थी. इसी बीच जीवन बस सर्विस में कंडक्टर का काम करने वाले नंदू तिवारी उम्र 22 वर्ष से जान पहचान हुई. नंदू युवती को दूसरा काम दिलाने बस से देवभोग ले आया. युवती देवभोग के एक रेस्टोरेंट में काम भी कर रही थी. इसी दरम्यान आरोपी नंदू ने युवती को शादी का प्रलोभन दिया. फिर अक्टूबर 14,15 की दरम्यानी रात देवभोग बस स्टेंड से लगे एक सुने मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया.

Also read: NSUI नेता ने छात्रा को अपने घर ले जाकर किया दुष्कर्म, FIR दर्ज..

संगी मितान भिक्षक केंद्र जाने के बाद हुआ खुलासा

 

CG News : रायपुर प्रशासन ने भिक्षा प्रवृति में लगे लोगों को एक छत के नीचे लाने का अभियान जनवरी में चलाया. भाठापारा बस स्टेंड में काम करती दिखी उक्त पीड़िता को भी संगी मितान भिक्षक केंद्र लाया गया. गर्भ ठहरने से अनजान पीड़िता के पेट में हमेशा दर्द रहता था. केंद्र ने पीड़िता की जांच कराई तो गर्भ ठहरने का खुलासा हुआ. जिसके बाद पीड़िता से पूछताछ हुई. केंद्र के केयर टेकर ने आला अफसरों से मार्गदर्शन लेकर सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया था. घटना देवभोग में घटित होने के कारण पीड़िता के मामले में अपराध कायम कर आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की का रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button