रायगढ़
Raigarh News : जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूरी पर हाथियों ने मचाया उत्पात
Raigarh News: रायगढ़ : मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 2:00 बजे हाथियों ने बगूरसिया के मंडी हाथियों के दल मंडी के प्रांगण में घुस गए और रखे धान के बोर में से करीब करीब 10 बोरे धान को खा गए या फिर इधर-उधर बीखेर दिए रात को आनंद खनन में वन विभाग को सूचित किया गया तो वनरक्षक मौके पर पहुंचे बताया जा रहा है कि हाथियों के दल में करीब करीब पांच हाथी मौजूद थे जिसमें एक दंतेल भी था आनंद फलन में किसी तरह हाथियों को जंगल की तरफ फिर से भेजा गया जहां वनरक्षक नजर बनाए हुए हैं।