*अर्पण’’ एक आस आपकी अमानत आपके पास*
*पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन में ‘‘अर्पण’’ एक आस आपकी अमानत आपके पास अभियान के तहत मोबाईल को उनके मालिको को किया सुपुर्द।*
* 11 लाख कीमत के 60 नग मोबाईल किये गये मालिको के सुपुर्द।*
बेमेतरा=जिले के थाना/चौकी क्षेत्रों में गुम हुये मोबाईलों को ‘‘अर्पण एक आस आपकी अमानत आपके पास’’ अभियान के तहत रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बेमेतरा के निर्देशन एवं पंकज पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा एवं मनोज तिर्की नोडल अधिकारी सायबर सेल/एसडीओपी बेमेतरा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 28.02.2024 को मोबाईल मालिको को सुपुर्द करने का कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार बेमेतरा में आयोजित किया गया। जिसके अन्तर्गत गुम मोबाईल लिंक फार्म के माध्यम से प्राप्त रिपोर्ट/शिकायत के आधार पर साइबर सेल बेमेतरा द्वारा प्रयास कर कुल 60 नग विभिन्न कंपनियों के गुम मोबाइल की जानकारी प्राप्त कर रिकवर किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 11,00000/-रुपये है। उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के द्वारा प्रार्थीयों को उनके गुमे हुये विभिन्न कंपयिनयों के कुल 60 नग मोबाईलों को वितरण किया गया।
मोबाईल स्वामियों ने बताया कि मोबाईल गुम होने के बाद अपने मोबाइल को पाने की उम्मीद छोड़ दिये थे, ऐसे में अर्पण एक आस आपकी अमानत आपके पास अभियान के तहत मोबाईल को पाकर वे काफी खुश है, उनके चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती थी, मोबाईल स्वामियों द्वारा गुम हुये मोबाईल को पुनः पाकर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा एवं पुलिस विभाग के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त मोबाईलों की बरामदगी में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, प्रधान आरक्षक लोकेश सिंह आरक्षक पंचराम घोरबंधे, विनोद राजपूत की सराहनीय भूमिका रही है।