CG News : छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार संकुल केन्द्र बालक लैलूंगा के तत्वावधान में आयोजन स्थल स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय लैलूंगा पर समर कैंप 2024 का आयोजन किया जा रहा है। आज दिनांक 20/05/2024 को कैम्प के प्रथम दिवस प्रातः 07 बजे राष्ट्रगान से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इसके पश्चात संकुल प्राचार्य श्री अनिल कुमार टोप्पो के द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास में समर कैम्प की सार्थकता के संबंध में सारगर्भित वक्तव्य दिए गए। कैम्प गतिविधियां का प्रारंभ करते हुए श्री नारायण प्रसाद पटेल (प्रधान पाठक) द्वारा योगाभ्यास कराया गया। तत्पश्चात श्री अहिबरन नाग (प्रधान पाठक), श्री सत्यप्रकाश बेहरा (संकुल समन्वयक) एवं श्री ज्योति कुमार मिंज के द्वारा अत्यंत मनोरंजक ढंग से विभिन्न गणितीय गतिविधियां संपन्न करायी गई ।
CG News : मनोरंजक खेल गतिविधियों के अंतर्गत कुर्सी दौड़ में कुमारी लक्ष्मी महंत ने प्रथम एवं कुमारी पायल भगत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।एक्स्पोज़र विजिट के अंतर्गत श्री उदयराम पटेल, श्री अनुज लकड़ा, श्री दिनेश कुमार बेहरा, श्रीमती संतोषी चौहान, श्रीमती सुशीला तिर्की, श्रीमती प्यारा बाई जांगड़े एवं अन्य शिक्षकों की अगुवाई में बच्चों को बैंक, एटीएम, पोस्ट आफिस एवं जनपद पंचायत का भ्रमण कराया गया।