माँ बंजारी धाम में कलेक्टर व,एसपी ने पूजा अर्चना कर किया मनोकामना दीप प्रज्वलित……वही पुजीपतरा टीआई का
तमनार /दुलेन्द्र पटेल 31.2024 रायगढ़ जिले के प्रसिद्ध सर्वशक्तिपीठ माँ बंजारी धाम तराईमाल में शारदीय नवरात्र गुरुवार को माँ बंजारी समिति अध्यक्ष कलेक्टर कार्तिकेया गोयल एसएसपी दिव्यांग पटेल,नायब तहसीलदार रश्मि पटेल,टीआई राकेश मिश्रा सहित मन्दिर समिति अन्य ने मॉ बंजारी देवी की पूजा अर्चना कर रायगढ़ जिले वासियो के सुख शांति समृद्धि एवं सर्वांगीण विकास हेतु प्रार्थना कर आशीर्वचन लिए।
मुख्य मंन्दिर में पूजा अर्चना के साथ नवरात्र पूजा मण्डप में पूजा अर्चना कर 3 दीप गृह में हजारो मनोकामना ज्योति कलश को प्रज्वलित किया गया।
मन्दिर परिसर में हो नवनिर्माण,जीर्णोद्वार,दीप प्रज्वलन,प्रसाद भंडारा अन्य संबंध में जनकारी ली गई।
माँ बंजारी धाम में भव्य नव निर्माण, पानी पार्किंग,स्वच्छ्ता,पूजा अर्चना दर्शन हेतु मन्दिर प्रबंधन द्वारा बेहतर व्यवस्था हेतु प्रसन्नता जाहिर की। सभी सदस्य कार्यकर्ता सेवको को नवरात्र पर्व को हर्षोल्लास से ऐतिहासिक मनाने उत्साहवर्धन किया गया।
उल्लेखनीय है कि केलो नदी के किनारे बसे गांव तराईमाल से 2 अक्टूबर को हजारो माता बहनों द्वारा मनोहारी वस्त्र आभूषणों से सुसज्जित होकर कलश यात्रा में शामिल हुए।
विधि विधान के साथ जलदेव का पूजा अर्चना कर कलश यात्रा 2 किमी भ्रमण करते मां बंजारी धाम में कलश स्थापना की गई। समस्त माता बहनो श्रद्धालुभक्तजनो को भोजन भंडारा प्रसाद खिलाया गया। नवरात्र पर्व में हरदिन हजारो भक्तजनो को दोपहर व रात्रिकालीन भोजन भण्डारा खिलाया जा रहा है।
पूजीपतरा टीआई का मनाया गया जन्मदिन दिन : बंजारी मंदिर के प्रांगण में ही जिला साइबर सेल प्रभारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय के उपस्थिति में पूजीपतरा टीआई राकेश मिश्रा का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया मौके पर तमनार पुलिस एवं पूजीपतरा पुलिस टीम, बजारी माता समिति के सदस्यों एवं पत्रकारों के आलावा मंदिर में पहुँचे भक्तो के उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया सबसे पहले जिला साइबर सेल प्रभारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय एवं टी आई राकेश मिश्रा ने मां बंजारी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया जिसके बाद उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया