जिंदल फाउंडेशन जेपीएल तमनार 4/1 कोलमाईंस में मनाया गया विश्व एड्स दिवस…

धौराभांठा – जिले के तमनार में विकसित कम्पनी जिंदल फाउन्डेशन जेपीएल तमनार की पहल में विश्व एड्स दिवस 01/दिसंबर/2024 को गारे पेलमा 4/1 कोल माईंस में मनाया गया।

एच आई वी / एड्स वर्तमान युग की सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है, यानी की यह एक महामारी है। आज तक के मानव स्वास्थ्य इतिहास में किसी भी संक्रामक बीमारी ने इतना भय और कौतुहल नहीं मचाया है, जितना कि एच आई वी एड्स के कारण हुआ है। आज भी एच आई वी हमारे लिये एक चुनौती बना हुआ है। अभी तक इसका संपूर्ण इलाज खोजा नहीं जा सका है। केवल सही जानकारी ही इसका बचाव है। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) की वर्ष 2021 की रिपोर्ट के अनुसार हमारे देश में लगभग 24.01 लाख व्यक्ति एच आई वी के साथ जीवन व्यतीत कर रहे हैं। अतः इससे बचाव हेतु इसके प्रति जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है।

एचआईवी के प्रति जागरूकता लाने जिंदल के कर्मचारियों ने लोगों को एचआईवी की प्रमुख जानकारी दी जिसमें एचआईवी/एड्स कैसे फैलता है,
एचआईवी/एड्स से कैसे बचें इसकी विस्तार से जानकारी दे कर लोगों को जागरूक किया।

जिसमें उपस्थित महिला समूह एवं जिंदल के पदाधिकारी की अहम भूमिका रही।

राजेश रावत–मैनेजर,टीकम बैरागी-सहायक, मनीष ठेठवार, छविशंकर गुप्ता, सुरेश गुप्ता-सहायक, देवेन्द्र सिदार, शुसीला सिदार, शकिना खान, संतोषी बेहरा, अमरीका राठिया, अंजली सिदार, सुसीला राठिया, तपस्विनी गुप्ता, संजीता यादव, नीलम चौहान, सुजाता प्रधान,आदि इस कार्य को सफल बनाने मे अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button