तमनार के संजय भोय ने दाखिल किया नामांकन, युवाओं और समाज में मजबूत पकड़
तमनार ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र सरायपाली निवासी संजय भोय ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है। संजय भोय एक युवा समाजसेवी और निर्भीक कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं। उनकी गहरी सामाजिक पकड़ और युवाओं के बीच लोकप्रियता उन्हें अन्य प्रत्याशियों के मुकाबले मजबूत बना रही है।
राजनीति के मैदान में कदम रखते हुए संजय भोय ने क्षेत्र के विकास को अपनी प्राथमिकता बताया है। स्थानीय समाज में उनकी अच्छी खासी पकड़ है, और उनके समाज द्वारा विभिन्न विकास कार्यों को बढ़ावा दिया गया है। ऐसे में चुनावी समीकरणों में उनका पक्ष भी मजबूत माना जा रहा है। अब देखना होगा कि भाजपा और कांग्रेस के बीच मतदाता निर्दलीय को कितना समर्थन देते हैं।