
बिशाखा संजय राठिया दूसरी बार बनीं केशरचुंवा की सरपंच, गांव में जश्न का माहौल
केशरचुंवा पंचायत में फिर मिला बिशाखा राठिया को जनसमर्थन, विकास कार्यों की बदौलत मिली जीत
धौराभांठा। तमनार ब्लॉक की ग्राम पंचायत केशरचुंवा में बिशाखा संजय राठिया ने दोबारा सरपंच पद पर जीत हासिल की। उनकी इस जीत से पूरे गांव में हर्षोल्लास का माहौल है। ग्रामीणों ने उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित कर उनकी जीत का जश्न मनाया।
पहले कार्यकाल में किए गए विकास कार्य बने जीत की आधारशिला
बिशाखा संजय राठिया ने 2020 में भाजपा से सरपंच चुनाव जीतकर पंचायत का कार्यभार संभाला था। अपने पांच साल के कार्यकाल में उन्होंने ग्राम पंचायत के विकास के लिए कई अहम कार्य किए, जिससे जनता उनके कार्यशैली से प्रभावित हुई और उन्हें फिर से सरपंच चुना।
बिशाखा ने पंचायती राज योजनाओं को गांव में प्रभावी रूप से लागू करते हुए जमीनी स्तर पर विकास कार्य किए। इनमें राशन कार्ड, पेंशन, बाउंड्री वॉल, पुलिया निर्माण, सामुदायिक भवन, स्कूल भवन, मोबाइल टावर, नाली, पानी टंकी, बोर खनन, सीसी रोड निर्माण, अमृत सरोवर, तालाब गहरीकरण, स्ट्रीट लाइट, मनरेगा कार्य, भूमि समतलीकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, कचरा शेड निर्माण, देवगुड़ी निर्माण समेत कई योजनाएं शामिल हैं।
युवाओं में लोकप्रियता, खेल और राजनीति में सक्रिय भूमिका
बिशाखा संजय राठिया केवल राजनीति तक सीमित नहीं हैं, बल्कि युवाओं में जोश भरने वाली एक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता भी हैं। वे भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की उपाध्यक्ष (तमनार मंडल) और 2022 से भाजपा केसरिया अध्यक्ष के रूप में भी सक्रिय हैं। इसके अलावा वे ग्राम क्रिकेट संघ (ब्लॉक तमनार) की अध्यक्ष भी हैं और खेल जगत में भी अपनी अलग पहचान रखती हैं।
जनता ने एकतरफा जीत दिलाई
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बिशाखा संजय राठिया ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को बड़े अंतर से हराया। जनता ने उनके विकास कार्यों और उनकी सोच से प्रभावित होकर उन्हें दूसरी बार सरपंच पद पर काबिज किया। इस ऐतिहासिक जीत से पूरे ग्राम पंचायत में उत्साह का माहौल है।
ग्रामवासियों ने उनकी जीत पर उन्हें बधाइयां दीं और उनके नेतृत्व में केशरचुंवा पंचायत के और अधिक विकास की उम्मीद जताई।