
युगप्रवर्तक परम् संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज का मुक्ति दिवस कार्यक्रम धौराभांठा में सम्पन्न…
अशोक सारथी@धौराभांठा:- जिले के आध्यात्मिक जयगुरुदेव संगत रायगढ़ के अनुयाइयों ने विश्व विख्यात परम् संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज की मुक्ति दिवस को हर वर्ष की भांति 23 मार्च को जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत् धौराभांठा के बोधराम कुम्भकार के निवास पर हर्षोल्लास के साथ मनाया।
यह कार्यक्रम जयगुरुदेव महाराज के जानसीन उत्तराधिकारी इस वक्त धरती पर पूरे संत उज्जैन वाले दु:खहर्ता बाबा उमाकांत जी महाराज के आदेशानुसार उनके अनुयाइयों के द्वारा गुलाबी वस्त्र धारण कर विश्व विख्यात परम संत बाबा जयगुरुदेव जी की मुक्ति दिवस को हजारों की संख्या में उपस्थित हो कर बड़े ही तनमयता के साथ आध्यात्मिक पद्धति से झंडा फहरा कर मनाया ।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8बजे से जयगुरुदेव झंडा की विधिवत पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात विरह प्रार्थना के साथ जयगुरुदेव नामध्वनी किया गया, फिर जयगुरुदेव मुक्तिध्वज फहराया गया।
तदुपरांत जिले भर से पधारे जयगुरुदेव प्रेमी महिला पुरुष, बच्चे-बच्चीयां, नवजवान सभी कतार में दो लाईन बना कर एक साथ जयगुरुदेव जी के मुक्ति दिवस नारों को एक सुर बुलंद आवाज के साथ दोहरा कर नारे लगाते हुए धौराभांठा जयस्तंभ चौक होते हुए गांव की गलियों में भव्य शोभायात्रा निकाला गया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए रायगढ़ के मुख्य प्रवक्ता पोतराम पटेल के द्वारा वक्त पूरे संत उज्जैन वाले बाबा उमाकांत जी महाराज के आदेशों को सतसंग के माध्यम से सुनाया।
मुक्ति दिवस के पावन पर्व के शुभ अवसर पर जय गुरुदेव संगत रायगढ़ के अनुयाइयों ने मुक्ति दिवस पर्व बड़ी श्रद्धा और प्रेम से मनाया और इस पावन पर्व के अवसर पर मालिक के त्याग और अपने भक्तों के प्रति प्रेम को याद किया एवं सभी अनुयाइयों ने अश्रु रुपी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
कार्यक्रम को अंतिम बेला में मुक्ति दिवस पर पधारे सभी जयगुरुदेव प्रेमी भक्तों को गुरु की दया रूपी भण्डारा भोजन प्रसाद वितरण किया गया। सभी ने बड़े ही श्रद्धा प्रेम के साथ प्रसाद ग्रहण किया।