
रात्रि 10 बजे से सुबह 8 बजे तक होगा रेलवे लाइन का मरम्मत
रायगढ़, 13 नवम्बर 2025/ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायगढ़ मंडल द्वारा रेल लाइन के वार्षिक मरम्मत कार्य के चलते समपार संख्या 293 (कि.मी. 594/07-09) स्थित रेलवे फाटक को निर्धारित अवधि तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
यह फाटक किरोड़ीमलनगर यार्ड में स्थित है, जहां 16 से 18 नवम्बर तक अप लाइन एवं जनसाधारण उच्चभिट्ठी का वार्षिक रख-रखाव कार्य किया जाएगा। सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेल पथ) रायगढ़ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 16 से 18 नवम्बर तक प्रतिदिन रात्रि 10 बजे से सुबह 8 बजे तक इस फाटक से सड़क यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
रेल प्रशासन ने नागरिकों एवं वाहन चालकों की सुविधा के लिए अंडरपास तथा मुरारीपाली अंडरपास के नीचे बने सड़क मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग करने की सलाह दी है। साथ ही कार्य के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण हेतु पुलिस प्रशासन को सूचित कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह मरम्मत कार्य रेल लाइन की मजबूती, सुरक्षा एवं ट्रेनों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। कार्य पूर्ण होने के बाद संबंधित रेलवे फाटक को पुनः सामान्य यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।














