
रायगढ़। गुरुकुल क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंडर-14 ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दूसरा मुकाबला जिंदल स्कूल और गुरुकुल क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। मैच में गुरुकुल क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए नुकसानदायक साबित हुआ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए जिंदल स्कूल की टीम ने 29 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 193 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से आदित्य साहू ने शानदार 90 रन की पारी खेली, वहीं अनुराग ने 21 रनों का योगदान दिया। गुरुकुल की ओर से गेंदबाजी में सक्षम ने 5 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि ओम सिंह ने 6 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा विशी, शौर्य राजपूत, शौर्य पांडेय और अभ्युदय को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरुकुल क्रिकेट अकादमी की टीम 138 रन पर 9 विकेट ही बना सकी। टीम की ओर से शौर्य पांडेय ने सर्वाधिक 51 रन बनाए, जबकि रुद्र ने 12 रन जोड़े। जिंदल स्कूल की गेंदबाजी में अथर्व ने 6 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं आयुष आर्यन, शशांक और दिव्यांशु को एक-एक विकेट मिला।
इस जीत के साथ जिंदल स्कूल ने प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया। शानदार बल्लेबाजी के लिए आदित्य साहू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मैच के अंपायर श्री मलय आइच और श्री आदित्य शर्मा थे, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी रविंद्र मिंज और अरका माल्या त्रिपाठी ने निभाई।














