अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
अवैध शराब बनाने एवं शराबखेारी करने वालों पर की जा रही कार्यवाही
जशपुरनगर 16 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन एवं सहायक आबाकररी श्री विकास कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन मे अवैध रूप से शराब बनाने व शराबखोरी करने वालों के खिलाफ सघन अभियान के तहत् आबाकारी उपनिरीक्षक श्री मनोज कुमार राठौर और स्टाप द्वारा जशपुर के विभिन्न मोहल्ला डीपाटोली, सरनाटोली, डोड़काचैरा में छापेमारी कर 05 लीटर अवैध महुवा शराब एवं 260 किलोग्राम महुवा लाहन शराब बनाने योग्य बरामद कर 03 व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत् अपराध दर्ज किया गया तथा डोड़काचैरा रोड के किनारे सार्वजनिक रूप से मदिरापान करते हुए 4 व्यक्तियों के खिलाफ पंजीबद्ध किया गया है। आबकारी उपनिरीक्षण श्री मनोज कुमार राठौर ने बताया कि अवैध रूप से शराब बनाने वालों के खिलाफ सघन अभियान जारी रहेगा।