लॉकडाउन में जमा था जुआरियों का मजमा, 42 हज़ार रुपए जप्त

दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – लोकडाउन के बीच बाकी मोगरा क्षेत्र के अंबेडकर नगर शमशान घाट के पास नाला किनारे मैदान में जुआरियों का मजमा लगा था. बाकी मोगरा पुलिस ने दबिश देकर 11 जुआरियों को पकड़ लिया. उनके पास से 42 हज़ार रुपए व ताश की 52 पत्तियां प्लास्टिक की बोरी जप्त की गई.

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रभावी रोकथाम हेतु कोरबा क्षेत्र में पूर्ण लॉकडाउन किया गया है. पुलिस और प्रशासन की टीम के द्वारा लगातार लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के संबंध में गली मोहल्ले में भी पहुंच कर लोगों को समझाइश दिया जा रहा है.

➡️ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के द्वारा जिले में वर्तमान में चल रहे लॉकडाउन पर अवैध जुआ सट्टा पर शिकंजा कसने हेतु निर्देशित किया गया है.

➡️ आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री खोमन लाल सिन्हा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी बाकी मोगरा रामेंद्र सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर सोमवार को अंबेडकर नगर शमशान घाट के पास नाला किनारे मैदान में कुछ जुआरी लोग रुपए पैसे का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश जुआ खेल रहे हैं. इस पर बाकी मोगरा पुलिस ने दबिश देकर घेराबंदी कर मौके पर 11 जुआरियों को पकड़ लिया. जुआरियों के पास से पुलिस ने 42 हजार रुपए व 52 पत्ती ताश की पत्तिया जप्त की.

पकड़े गए जुआरियों में पुनीराम बंजारे, रामखेलावन बंजारे, रेशम दास, अजय दास, उत्तम दास, संदीप साहू, शिव कुमार, बजरंग श्रीवास, तीलेश तिर्की, भोले साहू , मिथिलेश कुमार शामिल है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस सभी जुआरियों को पकड़कर थाने ले आ गई. जो सभी निवासी बाकी मोगरा थाना जिला कोरबा के हैं. उनके खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

इस कार्रवाई में रामेंद्र सिंह थाना प्रभारी बाकी मोगरा, सहायक उपनिरीक्षक कृष्णपाल सिंह कवर,आर. रोहित राठौर, रविंद्र भारद्वाज, राजकुमार पटेल, पुष्पेंद्र पटेल, राजकुमार विद्या राज, सतीश कुमार मरकाम,कुमार टंडन, भोला शरण यादव और महिला आरक्षक मीना केवर्त की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button