
महंगाई भत्ता को लेकर कर्मचारी संघ ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा ……….. छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय …. ये है मांगेरायगढ़.
रायगढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा रायगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह ने बताया कि प्रांतीय आह्वान पर महंगाई भत्ता की एक सूत्रीय मांग को ले कर भोजन अवकाश में कलेक्ट्रेट गेट रायगढ़ में प्रदर्शन किया गया. कर्मचारियों द्वारा केंद्र सरकार के समतुल्य महंगाई भत्ता की मांग एवं महंगाई भत्ता के लंबित 4 किस्तों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की गई. प्रदर्शन स्थल पर संतोष पांडे , शेख कलीमुल्लाह ,गोपाल नायक, गोविंद प्रधान, डिकाराम शेष, डॉ माधुरी त्रिपाठी, विष्णु यादव, रवि गुप्ता ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जुलाई 2019 ,जनवरी 2020 ,जुलाई 2020 ,जनवरी 2021 का महंगाई भत्ता लंबित है. इससे कर्मचारियों को हजारों रुपए का नुकसान हो रहा है. राज्य सरकार केंद्र सरकार से 5% कम महंगाई भत्ता दे रही है इससे कर्मचारियों की क्रय शक्ति में कमी आ रही है. प्रदेश के कर्मचारी छत्तीसगढ़ को एक विकसित राज्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं .कर्मचारियों- अधिकारियों के कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्धता के कारण छत्तीसगढ़ राज्य को कई राष्ट्रीय अवार्ड मिले हैं. बावजूद इसके महंगाई भत्ता के लिए प्रदर्शन करना दुर्भाग्यपूर्ण है. शासन को इस पर संज्ञान लेते हुए शीघ्र ही महंगाई भत्ते की लंबित क़िस्तों के लिए आदेश जारी करना चाहिए. यदि शासन हमारी इस न्याय संगत मांग को भी नहीं मानती है तो हमें आगे लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहना चाहिए. सभा समाप्ति के पश्चात श्री मनोज गुप्ता गुप्ता डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन दिया गया. प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष पांडे, कार्यकारी अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह, अध्यक्ष गोपाल नायक, कोषाध्यक्ष अरुण वर्मा, तहसील अध्यक्ष रायगढ़ संजीव सेठी सारंगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ सिदार सहित राजेश मेहरा, सूरज खर्रा, सत्येंद्र मेहर, रामदयाल पटेल, विजय सरकार, अक्षय पटेल, कलीम बक्स ,वेद प्रकाश अजगल्ले ,नूकुल सोम ,श्रीमती गौरी श्रीवास्तव, जानकी यादव, शारदा कंवर ,सुनंदा प्रधान ,सुशीला धृतलहरें, मीना यादव घरघोड़ा से अश्वनी दर्शन, राजेंद्र महंत, विनोद मेहर, रोहित डनसेना, मनोज पंडा, सूरज पैकरा, सारंगढ़ से चेतराम सिदार, अनंतराम जांगड़े उपस्थित रहे. छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के लंबित महंगाई भत्ते की मांग का छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ माधुरी त्रिपाठी एवं छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रवि गुप्ता ने नैतिक समर्थन किया .कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन शेख कलीमुल्लाह कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा किया गया .