
रायगढ़ । जिले में नए नए उघोग के साथ ही साथ उतने ही तेजी से पुराने उघोगों का विस्तार किया जा रहा है लेकिन कुछ उघोग ऐसे भी है जो जिला प्रशासन को चुना लगा रहे हैं
मिली जानकारी के अनुसार कई उद्योगों पर बकाया जलकर की राशि जो करोड़ों में है अगर यह राशि समय सीमा पर राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के खाते में जमा कर दी जाए तो रायगढ़ के शिक्षा स्वास्थ्य सड़क बिजली पानी जैसे बुनियादी मुद्दों के लिए खर्च की जा सकती है
जलकर के नाम पर रायगढ़ जिले में औद्योगिक लूट उद्योगपतियों पर जल कर के रूप में 8982 लाख रुपए बकाया विकास के दुहाई देने वाले उद्योगपतियों द्वारा शासन के निर्धारित दर जल कर के रूप में अब तक नहीं भुगतान किया गया है इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा उद्योगपतियों से मिलीभगत कर पर्यावरणीय जन सुनवाई की अनुमति पर अनुमति देते जा रहा है
उघोगों पर मेहरबान पर्यावरण विभाग जिले में पर्यावरण विभाग उघोगों पर मेहरबान है कई उघोग ऐसे है जिन पर जल कर या और कोई न कोई कर करोड़ो में बचा है लेकिन या तो उस उघोग की जनसुनवाई हो गई है और उसे एनओसी तक दे दिया गया है या आने वाले समय कुछ उघोग की जनसुनवाई होनी है
