विधायक चक्रधर सिंह सिदार का हुआ सम्मान समारोह जगह जगह लड्डूओ से तोला गया

लैलूंगा- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार को मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है जिसको लेकर पूरे लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल व्याप्त है और उनके समर्थकों द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं युवा कांग्रेस के तत्वाधान में विधायक के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन नगर के स्थानीय मंगलम भवन में किया गया जिसमें लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित होकर विधायक चक्रधर सिंह का फूल माला एवं पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया। आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में विधायक चक्रधर सिंह ने सर्वप्रथम राइस मिल में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर रैली का आयोजन किया जिसमें युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकालते हुए जमकर नारेबाजी की एवं आतिशबाजी की वही नगर के अलग-अलग जगह में उनके समर्थकों ने विधायक को रसगुल्ला ,लड्डुओं आदि से तौला। मंगलम भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र के कांग्रेसियों ने माल्यार्पण कर विधायक को सम्मानित किया। अभिनंदन समारोह के दौरान विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उनको दी गई नई जिम्मेदारी को लेकर धन्यवाद दिया साथ ही साथ लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं आम नागरिकों को इसका श्रेय देते हुए सभी को धन्यवाद दिया। विधायक चक्रधर सिंह ने उपस्थित अरुण मालाकार जिलाग्रामीण अध्यक्ष, जगदीश मेहर खादी एवं ग्रामोद्योग,अनिल शुक्ला,जिला शहर अध्यक्ष
विकास शर्मा महामंत्री, शरद यादव सदस्य कृषक कल्याण नगेंद्र नेगी सदस्य कृषक कल्याण ,पुरुषोत्तम साहू सदस्य गौसेवा आयोग, जिला रायगढ़ के सह प्रभारी सुरेन्द जायसवाल आदि समस्त आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठंडाराम बेहरा ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोशन पंडा के नेतृत्व में निकली भव्य बाइक रैली

विधायक चक्रधर सिंह के सम्मान एवं अभिनंदन समारोह के अवसर पर युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष रोशन पंडा के नेतृत्व में भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में युवाओ की टोली उपस्थित रही । बाइक रैली के दौरान यूवाओ के गगनचुंबी नारो,और आतिशबाज़ी से नगर गुंजायमान रहा। युवाओं ने जोशीले अंदाज़ में अपने चहेते विधायक का स्वागत किया। बाइक रैली पत्थलगांव रोड राइस मिल से लैलूंगा बस स्टैंड तक नारेबाजी करते हुए निकाली गई

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी गठन होने के बाद उपस्थित सभी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण संपन्न कराया गया तथा सभी नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को सम्मानित कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस, सहित महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवा दल, एनएसयूआई, सभी प्रकोष्टो के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रमुख तौर पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button