
महाराणा प्रताप चौक सौंदर्यकरण के लिए राजपूतों ने सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर /तखतपुर–:महाराणा प्रताप चौक जो कि तखतपुर की एकमात्र गौरव चौक है lजिस का रखरखाव नहीं होने के कारण चौक जरजर हालत में धूल खाते हुए महाराणा प्रताप की मूर्ति पड़ी हुई है,जिसे देखते हुए राजपूत क्षत्रिय समाज के युवाओं के द्वारा तखतपुर नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तखतपुर महाराणा प्रताप चौक सौंदर्यकरण का मांग किया गयाl व महाराणा प्रताप भारत माता के वीर सपूत के सामने अंडा ,मुर्गा, मांस मछली दुकान लगाकर भारत के वीर पुत्रों का अपमान किया जा रहा हैl जिसके विरोध में उन्हें तत्काल हटाने की मांग की गई.महाराणा प्रताप चौक को शहर के छोटे-छोटे बच्चे देखने के लिए आते थे.जिसका फौवारा आकर्षण का केंद्र बना हुआ थाl जोकि पूरा जरजर हालत में पड़ा हुआ हैl जिसे तत्काल बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया lआवेदन देने में पार्षद कोमल सिंह ठाकुर ने कहा भारत माता के वीर सपूत महाराणा प्रताप चौक के सामने अंडा, मुर्गा ,मछली बाजार जो लगाया जाता हैl जिसे तत्काल हटाया जाएl जिससे हमारी आस्था को ठेस पहुंचती हैl जल्द ही इसके सौंदर्यीकरण किया जाए lताकि नगर का गौरव बनी रहे lज्ञापन देने में उपस्थित रहे अनिल सिंह ठाकुर ,राजू सिंह ठाकुर ,ज्ञान सिंह ठाकुर ,आयुष ठाकुर ,गजेंद्र ठाकुर ,कोमल, पंडा ,सृजन दुबे ,प्रकाश ठाकुर सभी राजपूत क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहेl