
- मेरठ में पति ने प्रेमिका के चलते पत्नी को उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी.
- जिसके बाद महिला ने मायके वालों को बुलाकर पति की पिटाई करा डाली. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पति और महिला के भाइयों को चालान कर दिया.
मेरठ. यूपी के मेरठ में हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जहां पति प्रेमिका के चलते अपनी ही पत्नी को उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे डाली. जिस पर पति और पत्नी में जमकर झगड़ा हुआ. पत्नी ने मायके में फ़ोन कर परिजनों को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पत्नी के मायके वाले भी आ पहुंचे. पति लाख समझाने के बाद भी नहीं माना जिस पर पत्नी के भाइयों ने पति की जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पति और पत्नी के भाइयों को गिरफ्तार किया.
मेरठ के डुंगरावली गांव के एक पति का अपनी प्रेमिका से चक्कर चल रहा था. पिछले एक साल से चल रहे चक्कर की वजह से घर मे पति और पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था. पति ने अपनी ही पत्नी को उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे डाली. जिस पर पत्नी ने खूब हंगामा किया और मायके वालों को मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही मायके वाले आ पहुंचे. मायके वालों ने आरोपी दामाद को खूब समझाया लेकिन दामाद नहीं माना. गुस्साए पत्नी के भाइयों ने जीजा की जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जीजा और तीन सालों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चारों लोगों का चालान कर दिया. आपको बता दे कि आरोपी पति अजय का हस्तिनापुर में विवाह हुआ था. पिछले एक साल से उसका किसी अन्य महिला के साथ प्रेम संबंध थे. हालांकि पत्नी ने पति को कई मर्तबा समझाया लेकिन पति अपनी मनमानी पर डंटा रहा.