गोबर खरीदकर तुरमा पंचायत में गोबर खरीदी हुआ पुनः प्रारंभ 

बलौदाबाजार,
फागुलाल, रात्रे, लवन।
छ.ग. शासन की अति महत्वकांक्षी योजना सुराजी कार्यकम के तहत नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना का सफल क्रियान्वयन का असर अब गांव-गांव में देखने को मिल रहा है। जहाँ शासन द्वारा संचालित योजना से पशुओं के द्वारा फसल को नुकसान से बचाने का काम किया जा रहा है। वही, गोबर खरीदी से अब पशुपालकों को आर्थिक लाभ मिल रहा है। गोबर खरीदी के लिए स्व सहायता समूह आत्म निर्भर हो रहा है और अधिक आय का साधन बन गया है। इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत तुरमा में सरपंच, पंच, सचिव, स्व सहायता समूह की महिलाओ व ग्रामीणों की उपस्थित में पुनः गोबर खरीदी की शुरूआत की गई। पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष अगस्त में पशुपालको से 14 क्वींटल 60 किलो गोबर खरीदा गया है। ग्राम पंचायत में कुल 61 पशुपालकों का पंजीयन किया गया है। जिसमें से 10 सक्रिय गोबर विक्रेता द्वारा प्रतिदिन गोबर बिक्री किया जा रहा है। पूर्व वर्ष 2020 में कुल 732.81 क्वींटल गोबर खरीदकर समूह के सदस्यों को दिया गया था जिसमें से 290. 70 क्वींटल वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट तैयार कर कृषि विभाग के माध्यम से सहकारी समिति को बिक्री किया जाता है। सक्रिय गोबर विके्रता नीराबाई देवांगन, साहेबलाल यादव, भानकुमारी साहू, नंदराम द्वारा लगातार गोबर बिक्री कर आर्थिक लाभ ले रहे है। गोबर खरीदी में गौठान समिति के अध्यक्ष नंदराम देवांगन सचिव हरिकिशन वर्मा, सरपंच रूपा पैकरा, उपसरपंच रूखमणी साहू, पंच फुलेश्वरी, त्रिवेणी साहू, टीकम चंद, दीपक बाई टण्डन,, बाबूराम साहू, ममता साहू, नंदराम खोलबाहरा पटेल, परमिला का विशेष भूमिका रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button