
जशपुरनगर 30 सितम्बर 2021/युवा कैरियर निर्माण योजना अन्तर्गत राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु राज्य स्थित निजी कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से जिले के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिये जाने हेतु 03 अक्टूबर 2021 को दोपहर 12.00 बजे से 3.00 बजे तक शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर नगर में परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा में आवेदन प्रस्तुत किये अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र में परीक्षा के आधा घण्टा पूर्व उपस्थित होना होगा। साथ ही अभ्यर्थियों को मास्क लगाना तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य होगा।