AIIMS Recruitment 2022 : एम्स में निकली है बंपर भर्ती, कल आवेदन का अंतिम दिन
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली (AIIMS) में सीनियर रेजिडेंट और डेमोंस्ट्रेटर के पदों पर बंपर भर्ती हो रही है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी जारी है. लेकिन कल 16 मई को आवेदन की लास्ट डेट है. नोटिस के अनुसार एम्स दिल्ली में सीनियर रेजिडेंट और डेमोंस्ट्रेटर की कुल 410 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://srsd.aiimsexams.ac.in/ पर जाकर करना है.
शैक्षिक योग्यता
विभिन्न पदों के लिए एमडी/ डीएनबी समेत विभिन्न शैक्षिक योग्यता मांगी गई है. जिसकी डिटेल भी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.
आयु सीमा
पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित है. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें छूट का प्रावधान है.
आवेदन शुल्क
पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. हालांकि एससी एसटी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 1200 रुपए निर्धारित है.