
राज्य स्तरीय महिला रग्बी स्पर्धा में विजेता टीम कोरबा पाली को नया बस स्टैंड पाली में बैंड बाजा और फूल माला से स्वागत किया गया
कोरबा(पाली):–द फायर बर्ड्स रग्बी फुटबॉल क्लब बिलासपुर इन एसोसिएशन विथ द विस्डम ट्री फाउंडेशन ने राज्य स्तरीय सिनियर महिला रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कोरबा टीम विजेता रही।
इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 16 टीमों ने भाग लिया। सेमीफाइनल मैच कोरबा और बेमेतरा के बीच मुकाबला में कोरबा ने जीत दर्ज की।फाइनल मैच में द फायर बर्ड्स बिलासपुर और कोरबा के बीच में मुकाबला में कोरबा टीम विजेता रही। इस मैच में कु. सुकृता यादव, जागृति आर्मो, सारिका मेश्राम,श्वेता मेश्राम, सावित्री मरावी, प्रियंका श्रोते,मुस्कान, गौरी मोंगरे,हेमा प्रजापति,दिलेश्वरी मरपच्ची,राजेश्वरी मरपच्ची और साक्षी श्रीवास पाली क्षेत्र के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें कोच ओमप्रकाश यादव और हरिओम विनायक का विशेष योगदान रहा।
