एरोप्लेन को देखने एयरपोर्ट की दीवार फांदकर रन-वे में पहुंचा युवक, पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ा लापरवाही सामने आई है। एरोप्लेन को नजदीक से देखना के लिए एक युवक ने दीवार फांदकर एयरपोर्ट परिसर में घुसा और नए एटीसी टावर की ओर से रन-वे पर आ गया। युवक को दौड़ता देखकर एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया।
युवक को प्रतिबंधित क्षेत्र में देखक सीआईएसएफ के जवानों ने उसे उसे दबोच लिया। मिली जानकारी के मुताबिक युवक महासमुंद से रायपुर आया था और एरोप्लेन को करीब से देखना चाहता था। फिलहाल CISF ने युवक को पुलिस के हवाले किया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है। यह पुरी घटना 3 दिन पहले की बताई जा रही है।
पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
कड़ी सुरक्षा के बाद भी सिविलियन घुसा रन-वे में
युवक के दीवार फांदकर रन-वे पर आने की घटना ने एयरपोर्ट की सुरक्षा की पोल खोल दी है। कितनी आसानी से लोग दीवार फांदकर रन-वे तक पहुंच सकते हैं। जबकि एयरपोर्ट के चारों ओर जवान 24 घंटे तैनात रहते हैं। नजर रखने के लिए वॉच टावर बनाया गया है। वहीं से निगरानी रखी जाती है।
युवक बोला पता नही था की वहां जाना मना है
युवक नए एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर की ओर से दौड़ते हुए रनवे पर आ गया था । अंदर आने क बाद वह आने वाली फ्लाइट को देखने लगा। इस दौरान रनवे पर युवक को देखकर सुरक्षा में तैनात सभी अधिकारियों के वायरलैस से लगातार पॉइंट आने लगा। फिर उसे पकड़ लिया गया। युवक ने बताया कि वह एरोप्लेन को नजदीक से देखना चाहता था। उसे पता नहीं था कि वहां जाना मना है।
युवक को भेजा गया जेल
माना थाना प्रभारी ने बताया क सरायपाली का रहने वाला पारसमणि ध्रुव मजदूरी करता है। वह 13 दिसंबर की सुबह बस से रायपुर आया। फिर माना एयरपोर्ट पहुंचा। वह बरौंदा और रमचंडी गांव के आसपास भटकता रहा और मौका देखकर एयरपोर्ट की दीवार फांदकर अंदर आ गया।
उसे पकड़कर जब CISF की टीम ने बाहर लाया और उससे पूछताछ की गई। वह ठीक से जवाब नहीं दे पा रहा था। पुलिस ने युवक के खिलाफ सेंधमारी का केस दर्ज किया है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल से सटे हुए हैं कई गांव
रायपुर एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार होने के बाद से ही कई किलोमीटर लंबी बाउंड्रीवॉल बनाई गई है। यह दीवार ज्यादा ऊंची और सपाट नहीं है। इस वजह से इस दीवार को आसानी से फांदा जा सकता है। इतना ही नहीं बाउंड्रीवॉल से लगे गांव बरौंदा, चीचा, रमचंडी समेत कई गांव हैं।इन गांवों की आबादी भी बढ़ती ही जा रही है। बाउंड्रीवॉल से सटकर दर्जनों लोगों के घर भी हैं। ऐसे में इस तरह की घटना कभी भी घट सकती है।