
CG: वोट के लिए सरकार खुद करा रही धर्मांतरण, बीजेपी के इस आरोप पर कांग्रेस ने हां कहा कि…
बलरामपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने भूपेश सरकार (Bhupesh Baghel) पर गंभीर आरोप लगाया है. साय ने कहा कि वोट के लिए कांग्रेस की सरकार राज्य में धर्मांतरण करवा रही है. इसकी वजह से घरों में झगड़े शुरू हो गए हैं. कई परिवार टूटने की कगार पर हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने यह चेतावनी भी दी है कि अगर राज्य में धर्मांतरण बंद नहीं हुआ तो बीजेपी आंदोलन करेगी. साय ने यह बात बलराम जिले में कही.
बता दें, जब से बलरामपुर जिले के निर्माण हुआ उसके बाद यहां की दोनों विधानसभा की सीट कांग्रेस के पास चली गई हैं. गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में इन दिनों धर्मांतरण का मुद्दा छाया हुआ है. भाजपा-कांग्रेस लगातार इस मुद्दे पर एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. साय के लगाए आरोप के बीच आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बीजेपी पर पलटवार किया है. कवासी लखमा ने कहा कि धर्मांतरण को लेकर बीजेपी साफ झूठ बोल रही है. जबरदस्त हल्ला कर रही है. बस्तर और राज्य के लोग भले ही सीधे हैं, लेकिन समझते सब हैं. हिंदुस्तान में सभी धर्म के लोगों को रहने का अधिकार है. अगर किसी को जोर जबरदस्ती से धर्मांतरण के लिए मजबूर किया जाता है तो वो गलत है.
कानून के मुताबिक चलती है सरकार- लखमा
लखमा ने कहा कि जो लोग आदिवासियों के घर जलाते हैं, वे हम पर आरोप लगा रहे हैं. कह रहे हैं कि धर्मांतरण हुआ. हम पूछते हैं कहां हुआ? लिख कर दो. कांग्रेस की भूपेश सरकार कानून के मुताबिक चलती है. यदि ऐसा है तो हम लड़ेंगे. हिन्दू ,सिख, बौद्ध या अन्य कोई भी धर्म हो सभी को जीने का अधिकार है. उन्होंने चुनौती दी कि अगर राज्य में कोई सरकार की आड़ में धर्मांतरण करवा रहा है तो हमें बताएं. भाजपा के पास कोई और मुद्दा नहीं है इस लिए वे इस तरह से झूठा प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।.गांव का वोट देने वाला हर एक नागरिक जानता है कि कौन झूठ बोल रहा है. राज्य के लोग बीजेपी के झूठ को अच्छी तरह समझते हैं.