
कोर्ट परिसर में भाजपा कार्यकर्तां पर जानलेवा हमला, लात-घूसों और बेल्ट से पीटकर फरार हुआ बदमाश
भोपाल: राजधानी में बीजेपी कार्यकर्ता पर जिला कोर्ट परिसर में जानलेवा हमला हुआ। मारपीट को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। वहीं, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भोपाल जिला कोर्ट में हमलावरों ने पहले तो बीजेपी कार्यकर्ता भगवान सिंह की लात-घूसों और बेल्ट से जमकर पिटाई की। इसके बाद पास में ही भट्टी पर चढ़ी कड़ाही पर धकेल दिया जिसमें खौलते तेल के चलते उसके जिस्म पर फफोले पड़ गए। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पीड़ित भगवान सिंह का आरोप है कि पेशी से निकलते वक्त कुछ बदमाशों ने उसे घेर लिया और कांग्रेस नेता नरेंद्र त्रिपाठी का नाम लेकर मारपीट करने लगे। पीड़ित बीजेपी कार्यकर्ता का ये भी आरोप है कि कांग्रेसी नेता नरेंद्र त्रिपाठी ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में फर्जी तरीके से नौकरी हासिल की है, जिसकी शिकायत वापस लेने के लिए वो कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है।