
दिनेश दुबे@ आप की आवाज
कोविड संक्रमण के कारण रथ यात्रा टली
- राम मंदिर प्रांगण में रथ में विराजमान भगवान जगन्नाथ का भक्तगण दर्शन करेंगे*
बेमेतरा — में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 12 जुलाई से शुरू होगी । हर वर्ष जिला मुख्यालय में रथ यात्रा भक्तजनों के द्वारा उत्साह पूर्वक बड़े धूमधाम से निकाली जाती रही है। लेकिन कोविड संक्रमण के कारण बीते साल भी रथ यात्रा स्थगित करनी पड़ी थी ।

इस साल भी कोविड संक्रमण जरूर कम हो गया है, किंतु कोविड संक्रमण पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ, आम भक्तजनों के स्वास्थ को मद्देनजर रखते हुए रथ यात्रा नहीं निकालने का निर्णय जय जगन्नाथ महोत्सव समिति की ओर से लिया गया। है ।
ज्ञात हो कि हर वर्ष जय जगन्नाथ महोत्सव समिति की ओर से रथ में भगवान जगन्नाथ को विराजमान करा कर करा कर भक्तों भक्तों के साथ पूरे शहर में बैंड बाजा नाच गाते हुए बड़े उत्साह के साथ पूरे नगर पालिका क्षेत्र में रथ यात्रा निकाल कर भक्तजनों को उनके निवास के करीब ही भगवान जगन्नाथ के दर्शन कराते हुए उन्हें पूजा अर्चना का अवसर समिति द्वारा दिया जाता है।
वर्तमान में करुणा संक्रमण को देखते हुए भगवान जगन्नाथ के रथ को रंग रोगन व साज सज्जा से सजाया जा रहा है। समिति के सदस्य बाबा तंबोली ने बताया कि राम मंदिर प्रांगण में भगवान जगन्नाथ का रथ नई साज-सज्जा व रंग रोगन के साथ तैयार कर उस पर भगवान जगन्नाथ का विधि-विधान से पूजा अर्चना कर स्थापित किया जावेगा।
तत्पश्चात कोविड-19 का पालन करते हुए भक्त भक्तजनों को भगवान जगन्नाथ का दर्शन करने दिया जावेगा। इस दौरान भक्तों को चना मुंग का प्रसाद वितरण किया जाएगा ।
समिति के सदस्य अरुण नंदवाना ने बताया कि हिंदू परंपराओं के अनुसार हर साल आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से रथयात्रा का आयोजन होता है। इस धार्मिक रथयात्रा का बड़ा महत्व है, मान्यता के अनुसार भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने वाले हर भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है ।
इस कार्यक्रम में जय जगन्नाथ महोत्सव समिति के
सदस्य बाबा तम्बोली,अरुण नंदवाना, आशीष छाबड़ा,गुड्डा गुप्ता, मनीष चौबे, अजय राठी, रितेश छाबड़ा, अमरीका निर्मलकर दिनेश सिन्हा, चंदू मूंदडा,अजीत छाबड़ा, मनीष दीक्षित, श्रावण अग्रवाल, सुनील डागा, विजय सिन्हा, राजेश शर्मा, इत्यादि सदस्य गण उपस्थित रहेंगे साथी भक्तजनों को भगवान जगन्नाथ के दर्शन कराने में सहयोग करेंगे।