छत्तीसगढ़

CG News : मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवली पुलिस की कार्यवाहीयाँ संदेहात्मक ?

CG News: रईस अहमद मनेन्द्रगढ़ -मनेन्द्रगढ़ में दुघर्टनाग्रस्त हुई कार से अंग्रेजी शराब का जखीरा मिला है सिटी कोतवाली पुलिस के मुताबिक दिनांक 04.03.2024 समय लगभग सुबह 5:00 बजे एन.एच. 43 के किनारे एक सफेद रंग का क्षतिग्रस्त हालत में कार जिसपर रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नही था रोड किनारे संदिग्ध रूप से खड़ी मिली। रोड किनारे खड़े कार जिसका गेट खुला हुआ तलाशी लिया गया जो कार के सामने सीट पीछे सीट एवं डिक्की में कुल 13 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब पाया गया जिसकी कुल कीमत 78000 रूपये आकी गई है।

बड़ी बात यह है कि संदिग्ध क्षतिग्रस्त कर में कोई भी व्यक्ति नहीं मिला और ना ही पुलिस किसी व्यक्ति को गिरफ्तार कर पाई है।

Also Read: Raigarh News : लैलूंगा ब्लॉक में वर्षों से पदस्थ शासकीय कर्मचारियों तथा अधिकारियों कि आखिर क्यों नही होती स्थानान्तरण ?

आखिर कहाँ गई 4 पेटी अंग्रेजी शराब जाँच का विषय

सूत्रो की माने तो क्षतिग्रस्त कर में 13 पेटी गोवा शराब नहीं बल्कि 15 पेटी गोवा शराब और 2 पेटी रॉयल स्टैग शराब था। पर 2 पेटी गोवा शराब और 2 पेटी रॉयल स्टैग शराब सिटी कोतवाली पुलिस ने अपने कार्यवाही में नहीं दिखाया है जो की जाँच का विषय है आखिर चार पेटी अंग्रेजी शराब कहां गई ?

 

F.I.R. मे देरी क्यों ?

सिटी कोतवाली पुलिस के मुताबिक जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब सुबह के 5:00 बज रहे थे और पुलिस ने F.I.R. सुबह 8:10 पर दर्ज किया। बड़ा सवाल यह भी उठता है कि F.I.R. दर्ज करने में आखिर पुलिस को 3 घंटे से भी अधिक का समय क्यों लग गया ?

 

जुआ फड़ पर पुलिस की विवादित कार्यवाही

दिनांक 02-03-2024 को मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर में चल रहे दो अलग अलग जुआ फड़ो पर तबातोड़ कार्यवही करते हुए जुआ खेल रहे 09 जुआरियों को पकड़ा और एक फड़ मे 3400 रु. एवं दूसरे फड़ मे 4300 रु. जप्ति दिखा कर उनपर पर छ.ग. जुआ प्रति. अधि.2022 की धारा 03 के तहत कार्यवाही की है। लेकिन सूत्रों की माने तो जुआ फड़ आलोक कुमार नामक व्यक्ति के घर पर लगा हुआ था और पुलिस ने कार्यवाही के दौरान 48000 रूपये से अधिक रकम जप्ति की थी। अब सवाल यह उठता है कि जब्त किये गए 40000 रूपये कहां गए। सूत्र तो यहां तक बता रहे हैं कि जुआ फड़ में पकड़ाए 9 व्यक्तियों से सिटी कोतवाली पुलिस ने मुचलका जमानत के नाम पर प्रत्येक आरोपियों से 1500 रुपए एवं आलोक नामक व्यक्ति से अपने घर पर जुआ खिलाने के कारण 5000 रूपये ले लिए।

Also Read: Raigarh News : एक ही काम के दो दो बार भुगतान करने के भ्रष्टाचार को छिपाने के नगर पंचायत लैलूंगा के अधिकारियों ने कर रखी है नस्ती गायब।

दोनों मामलों में एक जैसे गवाह और गवाह बने शक्तिमान

CG News : सूत्रो की माने तो उक्त दोनों ही प्रकरणों में मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस के पास एक जैसे ही गवाह है जैसे वह लोग गवाह ना हो कर पुलिस के शक्तिमान हो चुके हैं।जुआ फड़ मे कार्यवाही के दौरान भी वह लोग वहां मौजूद थे और सुबह 5:00 दुर्घटनाग्रस्त कार में पाए गए अवैध अंग्रेजी शराब की कार्यवाही के दौरान भी वही गवाह वहां भी मौजूद थे यह गजब का इत्तेफ़ाक़ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button