छत्तीसगढ़

CG news: आत्मानंद स्कूल धौंराभांठा में मरम्मत कार्य में ठेकेदार द्वारा अनियमितता…

अशोक सारथी@ धौंराभांठा । जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत आत्मानंद स्कूल धौंराभांठा में मरम्मत कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। जब से शासकीय उ.मा.विद्यालय को बदल कर आत्मानंद स्कूल परिवर्तन किया गया है तब से लेकर आज पर्यंत तक ठेकेदार द्वारा मरम्मत कार्य को लेकर मनमानी किया जा रहा है।

प्राचार्य से मिली जानकारी के अनुसार पिछले डेढ़ साल से घरघोड़ा निवासी पवन अग्रवाल स्कूल के मरम्मत कार्य का ठीका मिला हुआ है, जिसमें जरर्ज भवन एवं स्कूल दीवार का रंग रोगन कार्य व सौचालय निर्माण का कार्य किया जा रहा है।

जो कि आज पर्यंत तक अधूरा है। प्राचार्य द्वारा ठेकेदार को कई बार इसके लिए बोला गया लेकिन आज-कल में टालमटोल किया जा रहा है। 26 जून को शासन के निर्देशानुसार नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं शाला प्रवेश कराया गया है। 27 जून विद्यार्थियों को नियमित स्कूल में उपस्थिति दर्ज कराना है लेकिन स्कूल में प्रसाधन के लिए सौचालय का कार्य अधूरा है,

जिसके चलते टालेट, पेशाब के लिए बाहर जाना पड़ रहा है, ऊपर से बारिस का मौसम है, इस कारण विद्यार्थियों को भारी कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है। विद्यार्थियों ने बताया कि यह सब परेशानी आत्मानंद स्कूल बनने उपरांत से करीब डेढ़ साल से हो रहा है।


स्कूल का बाथरूम टूटा हुआ है, बच्चे स्कूल के बाहर सड़क पार कर बाथरूम करने जाते हैं, डर बना रहता है जल्दी से स्कूल मे बाथरूम निर्माण होना चाहिए…
एस.के. डनसेना प्राचार्य

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button