कापू में जमीन विवाद पर बवाल: दो पक्षों में जमकर मारपीट, पुलिस ने दोनों ओर के आरोपियों पर गैरजमानती धाराओं में की कार्रवाई

रायगढ़, 13 नवंबर । थाना कापू क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कण्ड्रजा विजयनगर (पटनापारा) में जमीन के स्वामित्व को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद ने 10 नवंबर को हिंसक रूप ले लिया। भूमि खसरा क्रमांक 3571/2 रकबा 0.210 पर उमेश कुमार नट और बाबू सिंह उर्फ पप्पू नट के बीच विवाद के चलते दोनों ओर से एक-दूसरे पर मारपीट, गाली-गलौज और तोड़फोड़ के आरोप लगाए गए हैं।

पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बाबू सिंह उर्फ पप्पू नट ने बताया कि वह 10 नवंबर को उक्त भूमि की जोताई करने गया था और घर लौटने पर उमेश कुमार नट, विशाल सिंह, जयपाल सिंह और प्रेम सिंह नट ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की। रिपोर्ट के अनुसार, उमेश कुमार नट हाथ में धारदार तलवार लेकर धमका रहा था।

दूसरी ओर, उमेश नट की पत्नी श्रीमती अंजली देवी नट ने भी थाना कापू में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बाबू सिंह और उसके परिजन जबरन विवादित भूमि की जोताई कर रहे थे। रोकने पर उन्होंने गंदी गालियां दीं, जान से मारने की धमकी दी और जबरन घर में घुसकर दरवाजा व मोटरसायकल को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया तथा घरवालों से मारपीट की।

थाना प्रभारी कापू उपनिरीक्षक इगेश्वर यादव ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर परस्पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है। एक पक्ष के खिलाफ अपराध क्रमांक 190/2025 धारा 296, 115(2), 351(2), 333, 3(5), 118(1), 117(2) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया, जिसमें अभियुक्त विशाल सिंह नट (21), जयपाल सिंह (22) और प्रेम सिंह नट (34) सभी निवासी ग्राम कण्ड्रजा विजयनगर (पटनापारा) हैं।

वहीं दूसरे पक्ष के खिलाफ अपराध क्रमांक 191/2025 धारा 296, 115(2), 351(2), 333, 324(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विजय नट (43), बाबू सिंह उर्फ नान्हू उर्फ पप्पू (32) और नितिन नट (19) सभी निवासी कण्ड्रजा विजयनगर (पटनापारा) को आरोपी बनाया गया है।

कापू पुलिस ने दोनों पक्षों के आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, मामले में आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button