BSNL के इन धमाकेदार Plans के आगे फेल हैं सभी कंपनियों के प्लान, 300 रुपये से कम में 60 दिन तक के लिए कई सारे फायदे

सरकार टेलिकॉम कंपनी (BSNL) के पास ऐसे कई प्रीपेड प्लान की लिस्ट है जो कम कीमत वाले सेगेमेंट में बहुत ही किफायती हैं। ये प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी से लेकर 300 दिनों की वैलिडिटी तक के हैं। आज हम आपको बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स की एक लिस्ट ये दे रहे हैं जिनमें से एक प्लान चुनकर आप रिचार्ज करा सकते हैं और कई धांसू फायदों का लुफ्त उठा सकते हैं।

BSNL 397 प्लान 
बीएसएनएल का 397 रुपये का रिचार्ज प्लान टेलीकॉम की सबसे लोकप्रिय प्रीपेड योजनाओं में से एक है। यह यूजर्स को 60 दिनों के अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 2GB दैनिक इंटरनेट डेटा प्रदान करता है। इस प्लान की वैलिडिटी 300 दिनों की है। इसके अलावा, यूजर्स को हर दिन 100 फ्री एसएमएस और एक फ्री पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (पीआरबीटी) मिलती है। डेली 2GB डेटा तक को फ़ास्ट इंटरनेट स्पीड मिलती है जिसके बाद गति घटकर 80 Kbps हो जाएगी। इसके अलावा, प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स शामिल हैं। वाउचर को रीफिल करके आप 60 दिनों के बाद अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

BSNL 399 प्लान
यह 399 प्लान 397 रुपये वाले प्लान से मिलता जुलता है। लेकिन यह 1GB दैनिक डेटा के साथ 80 दिनों के लिए आता है, साथ ही इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं।

 

BSNL का 247 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 
बीएसएनएल 247 प्रीपेड पैक अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 50GB हाई-स्पीड डेटा प्रदान करता है, जिसके बाद बैंडविड्थ घटकर 80 Kbps हो जाती है। पैकेज में प्रति दिन 100 एसएमएस, 30 दिनों तक की वैलिडिटी है।

 

BSNL 118 प्लान
इस प्रीपेड प्लान में ग्राहक को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 0.5 जीबी डेली डेटा मिलता है। डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड 40 केबीपीएस रह जाती है। यह प्लान आपको एसएमएस बेनिफिट नहीं देता है।

BSNL का 249 प्रीपेड प्लान
बीएसएनएल का 249 प्रीपेड प्लान 60 दिनों की वैलिडिटी के लिए 2GB दैनिक डेटा पैक के साथ आता है। लेकिन आपको यहां ध्यान देने की जरूरत है कि यह ऑफर पहला रिचार्ज कूपन है जिसका मतलब है कि यह नए यूजर्स के लिए केवल बीएसएनएल पर ही लागू होगा। एक बार जब आप 2GB दैनिक डेटा को यूज कर लेते हैं, तो स्पीड अपने आप 40 kbps तक कम हो जाएगी।

 

BSNL 298 टैरिफ वाउचर
बीएसएनएल एक 298 रुपये का स्पेशल वाउचर भी प्रदान करता है। 298 रुपये का ये प्लान 56 दिनों के लिए वैलिड है और इसमें अनलिमिटेड फोन कॉल, 1GB दैनिक ब्रॉडबैंड और 100 एसएमएस शामिल हैं।

BSNL 187 प्लान
यह प्रीपेड प्लान आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ दूसरे बेनिफिट्स भी देता है। जिसमें ग्राहक को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा और 100 एसएमएस जैसे बेनिफिट्स दिए जाते हैं। इस प्लान के साथ बीएसएनएल ट्यून्स का ऑफर भी है। यह 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इंडस्ट्री के बेस्ट प्लान्स में से एक है। 4जी नेटवर्क की कमी इस प्लान में खल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button