
छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने इस्तीफा दिया, जानिए इस्तीफे की वजह
रायपुर । प्रदेश से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपनी पूरी कार्यकारिणी भी भंग कर दी है। इस फैसले के बाद एसोसिएशन में एक नई हलचल मच गई है।
योगेश अग्रवाल का कार्यकाल अब तक 2 साल बाकी था, लेकिन उन्होंने कस्टम मिलिंग को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की और इस्तीफा देने का फैसला लिया। उनका कहना है कि कस्टम मिलिंग के मुद्दे पर उनकी असहमति थी, जिसके कारण उन्होंने एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का कदम उठाया।
आपको बता दें कि योगेश अग्रवाल रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के भाई है। योगेश अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में मैंने और पूरी टीम ने सबकी सेवा करने अपनी पूरी ऊर्जा से काम किया, परंतु अब मैं अध्यक्ष के रूप में काम नहीं करना चाहता।