अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दो दिवसीय कोरबा प्रवास,बघेल जिलेवासियों को देंगेे 836 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात, हितग्राहियों को लगभग साढ़े सात करोड़ रूपए का सामग्री, चेक राशि का वितरण शामिल

दिलीप कुमार वैष्णव 

कोरबा- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चार एवं पांच जनवरी को कोरबा जिले के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री  बघेल इस दौरान जिले में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण, भूमिपूजन कार्यक्रम मे शामिल होंगे। मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्री तथा चेक राशि का वितरण भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जिलेवासियों को 836 करोड़ रूपये से अधिक के 883 विकास कार्यों के भूमिपूजन, लोकार्पण तथा सामग्री वितरण का सौगात देंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा लगभग 776 करोड़ से अधिक के 159 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा। साथ ही लगभग साढ़े 61 करोड़ के 38 विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 686 लाभान्वित हितग्राहियों को लगभग साढ़े सात करोड़ का सामग्री वितरण भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री बघेल 199 करोड़ की लागत से बनने वाली हरदीबाजार-तरदा-सर्वमंगला-इमलीछापर 27.19 किलोमीटर कांक्र्रीट सड़क का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही 204 करोड़ की लागत से बनने वाले 64 किलोमीटर के कटघोरा-हरदीबाजार-बलौदा-अकलतरा इंडस्ट्रीयल काॅरीडोर का भूमिपूजन भी करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल के द्वारा 30 करोड़ की लागत से 22 किलोमीटर चोटिया-चिरमिरी सड़क उन्नयन एवं नवीनीकरण का भूमिपूजन भी किया जाएगा। मुढ़ाली-कटसीरा-सेमरा-मुनगाडीह-जरवे और लेमरू में 5.70 करोड़ की लागत से बनने वाले 06 हाईस्कूल भवनों का भूमिपूजन भी करेंगे। 17.67 करोड़ की लागत से 29 किलोमीटर कोटमी-पसान-कटघोरा सड़क उन्नयन एवं नवीनीकरण का भूमिपूजन कार्य भी शामिल।

मुख्यमंत्री बघेल के द्वारा कोरबा के बंजारी में 10.06 करोड़ की लागत से बनने वाली आदर्श आवासीय महाविद्यालय भवन का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री के द्वारा 19.15 करोड़ की लागत से झोरा-कोड़ियाघाट के बीच हसदेव नदी पर बनने वाले पुल का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री के द्वारा 18.24 करोड़ की निर्माण लागत वाले घिनारा-परसाखोला, पुटवा तीन व्यपवर्तन और कछुआ तथा हरदी एनीकट का भूमिपूजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री बघेल जिले के आदिवासी बालिकाओं के लिए छात्रावास भवन का सौगात भी देंगे। मुख्यमंत्री करतला, हरदीबाजार और पोड़ी-उपरोड़ा में 5.36 करोड़ की लागत से बनने वाले आदिवासी कन्या छात्रावास भवन का भूमिपूजन करेंगे। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आने-जाने की सुविधा में बढ़ोत्तरी करते हुए मुख्यमंत्री बघेल के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों लगभग 70 करोड़ की लागत से बनने वाले 13 सड़कों का भूमिपूजन भी किया जाएगा।

कोरबा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिले में विभिन्न विकास कार्य संरचनाआंे का लोकार्पण भी करेंगे। इसमें 3.13 करोड़ की लागत से पोड़ी-उपरोड़ा में बने नये आईटीआई और छात्रावास भवन, 26.70 करोड़ की लागत से कोरबा-कटघोरा-पाली और करतला में बने 220 आवासीय फ्लैट, 2.74 करोड़ की लागत से जिला अस्पताल में बने कम्पोजिट भवन, 1.34 करोड़ की लागत से कोरबा में बने फायर स्टेशन की, 3.76 करोड़ की लागत से कोरबा में कला एवं संस्कृति केन्द्र निर्माण, 3.30 करोड़ की लागत से कोरबा में बने सुसज्जित पुस्तकालय भवन, 85 लाख की लागत से पकरिया एवं लबेद में दो जल प्रदाय योजनाओं एवं 81 लाख की लागत से लालपुर-चोटिया और चचिया में बने नए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का लोकार्पण शामिल है। मुख्यमंत्री के द्वारा 12 नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवनों का लोकार्पण भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्री वितरण एवं सहायता राशि भी प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री 09 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु सहायता योजना के तहत एक-एक लाख रूपए की राशि प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल अंत्यावसायी विकास समिति अंतर्गत हितग्राहियों को 22 लाख रूपए का ट्रैक्टर-ट्राॅली वितरण, पैसेंजर व्हीकल एवं गुड्स व्हीकल का वितरण करेंगे। मछली पालन के लिए 100 हिताग्राहियों को गिल नेट, केज, महाजाल, सब्जी खेती के लिए 500 हितग्राहियों को मिनी किट का वितरण भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री के द्वारा 20 स्वसहायता समूहों को स्वरोजगार के लिए 10 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल दो लाख 44 हजार की लागत से पांच दिव्यांग हितग्राहियों को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल भी प्रदान करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button