अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
शहर के कप्तान प्रशांत ठाकुर ने दो आरक्षकों को किया लाइन अटैच, इस वजह से लिया एक्शन
रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने शिकायत मिलते ही दो आरक्षकों को फौरन लाइन अटैच कर दिया है। दो आरक्षकों के बीच मामूली बात को लेकर गाली-गलौच और अभद्र व्यवहार किए जाने की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने दोनों को लाइन अटैच किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने स्मृतिनगर पुलिस चौकी थाना अंतर्गत सुपेला में पदस्थ आरक्षक सहदेव देशमुख 1046 और आरक्षक संजय मिश्रा 1229 को तत्काल प्रभाव से लाईन अटैच कर दिया है। दोनों आरक्षकों पर गाली-गलौच और अश्लील व्यवहार किए जाने की शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।