
धमतरी। CG Accident जिले के भखारा थाना क्षेत्र के सेमरा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारते हुए खेत में जा पलटी। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं कार चालक महिला और उसका बेटा घायल है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बता दें कि ग्राम सिलतरा निवासी रामचन्द्र नेताम 57 वर्ष और मोतीराम साहू 45 वर्ष दोपहर को अपने गांव सिलतरा से पैशन प्रो मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 05 आर 1952 में सवार होकर भखारा जा रहे थे। तभी सेमरा मोड़ के पास विपरीत दिशा से धमतरी की ओर से आ रही क्रेटा कार क्रमांक सीजी 19 बीजी 5500 ने ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बाइक को घसीटते हुए काफी दूर तक ले जाकर झोपड़ीनुमा हॉटल को तोड़ते हुए सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई।
इस हादसे में बाइक चालक रामचंद्र ध्रुव और मोतीराम गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग मौके पर पहुंची और इलाज के लिए भखारा अस्पताल ले गए। उपचार के दौरान रामचंद्र का भखारा सीएससी में तथा मोतीराम का धमतरी अस्पताल में मौत हो गई। वहीं कार चालक महिला सुकृति पति विक्रम देवनानी 40 वर्ष और उसके पुत्र प्रिंस देवनानी 7 वर्ष निवासी कांकेर घायल हो गए। बताया जाता है कि कार चालक सुकृति देवनानी अपने बेटे के साथ कांकेर से रायपुर जाने निकले थे, तभी यह हादसा हो गया।। बहरहाल भखारा पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।