25 सौ में धान खरीदी की नियत नही इसलिए रोज नए तरीकों से किसानों को परेशान कर रही भुपेश सरकार – अरुण धर दीवान

लैलूँगा में किसान मोर्चा के धरने में गरजे भाजपा के नेतागण

लैलूँगा:- आज दिनांक 14–09–2021 दिन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी विकास खण्ड लैलूँगा किसान मोर्चा के तत्वावाधान में भूपेश बघेल के किसानों के साथ धोखा,रासायनिक खाद की कालाबाजारी,बिजली की अघोषित कटौती, 1 नवम्बर से धान खरीदी शुरू करने ,रकबा कटौती बन्द करने एवं धान खरीदी में समय पर बारदाना उपलब्ध कराने के संबंध में एक दिवसीय तहसील स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जिला महामंत्री अरुण धर दीवान ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में भुपेश बघेल की सरकार बनी है,छत्तीसगढ़ सरकार 25 सौ में धान नही खरीदना चाहती इसलिए कभी रकबा कटौती, कभी बीज की कमी,कभी खाद की कमी ,कभी बारदाने की कभी,कभी बिजली कटौती के बहाने बना कर रोज किसानो को परेशान कर रही है । किसान इनसे इतना परेशान है और इस सरकार को उखाड़ फेंकने समय का इंतजार कर रहा है ,उन्होंने आगे कहा की भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता किसान हित के लिए खड़ी रहेगा, भूपेश बघेल जी किसानों के साथ धोखे बाजी बन्द करे,रकबा कटौती बन्द कर ,2 वर्ष का बोनस देने का वादा पूरा करे, वरना भाजपा कार्यकर्ता किसानों के साथ सड़क तक कि लड़ाई लड़ने को तैयार है। धान खरीदी 1 नवम्बर से चालू कर किसानों को सहूलियत प्रदान करे,जिला उपाध्यक्ष श्रीमती शांता साय ने भूपेश सरकार को जमकर लतातड़े हुए कहा कि ये किसान विरोधी सरकार है इसे सबक भी किसान सिखाएंगे जिसके लिए भाजपा कार्यकर्ता किसानों के घर घर तक पहुचेंगे,कार्यक्रम प्रभारी रमेश बेहरा ने बताया कि भूपेश के राज में किस प्रकार रासायनिक खाद की कालाबाजारी की जा रही है और किसानों के हक की खाद व्यपारियो के पास बेची जा रही है, बिजली की अघोषित कटौती से किसान कैसे परेशान हैं, भूपेश ने किसानों के प्रति अपनी वादा निभाना तो दूर जो सुविधा भाजपा के रमन सरकार ने दे रखी थी उसे भी खत्म कर दिया।,मुकडेगा मंडल महामंत्री स्नेहलता सिदार व लैलूँगा ,मुकडेगा,राजपुर के किसान मोर्चा अध्यक्षों ने अपने उद्बोधन में बताया कि इस वर्ष कई किसानों को एक बार भी सोसायटियो से खाद नही मिला है जिनको मिला उन्हें खाद के साथ जैविक खाद के लिए भी बाध्य किया गया, अंत मे व्यवसायी प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री मनोज अग्रवाल के द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन लैलूँगा मंडल महामंत्री बोधराम प्रधान ने किया।
कार्यकम में जिला भाजपा महामंत्री अरुणधर दीवान जी, प्रदेश किसान मोर्चा सदस्य कर्यक्रम प्रभारी श्री रमेश बेहरा जी ,जिला भाजपा उपाध्यक्ष श्रीमती शांता साय जी,मण्डल के अध्यक्ष रमेश पटनायक जी,व्यवसायी प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री मनोज अग्रवाल जी,जिला कार्यसमिति श्री नटवर निगानिया,श्री अशोक गुप्ता जी,लैलूँगा मण्डल महामंत्री, बोधराम प्रधान, विकास गुप्ता,मुकडेगा मंडल महामंत्री श्रीमती स्नेहलता सिदार,कार्यक्र्म के सह प्रभारी श्री सुधाकर शर्मा, तीनो मंडलों के किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री लीलाधर पटेल,श्री मनोहर पटेल,श्री हुरदानन्द यादव,लैलूँगा युवा मोर्चा अध्यक्ष अमर अग्रवाल, महामंत्री कृष्णा जायसवाल,महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती पूनम कौशिक ,राजपुर पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष आनन्द राम प्रधान ,आई टी सेल संतोष यादव,मोहित अग्रवाल मीडिया के साथी बज्रदास महंत सहित सभी कार्यकर्ता एवं किसान बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button