रायगढ़ – निगम प्रशासन ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री पर सख्त कदम उठाते हुए बीडपारा के एक दुकानदार पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया और उसकी दुकान से चाइनीज मांझा जब्त कर लिया।
निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय के निर्देश पर निगम के अमले ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। दुकानदार को भविष्य में ऐसे प्रतिबंधित सामान की बिक्री न करने की सख्त चेतावनी भी दी गई। मौके पर चाइनीज मांझे को डस्ट (नष्ट) किया गया और विक्रय पर पूरी तरह रोक लगाने का आश्वासन दिया गया।
श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने नागरिकों से अपील की है कि वे प्रतिबंधित चाइनीज मांझा का विक्रय या उपयोग न करें। यदि कहीं भी चाइनीज मांझा बिकता हुआ दिखाई दे, तो तत्काल निगम में शिकायत दर्ज कराएं। उन्होंने बताया कि चाइनीज मांझे की धार इतनी तेज होती है कि यह गंभीर चोटों का कारण बन सकता है।
आयुक्त ने यह भी कहा कि इस मुहिम को लगातार जारी रखा जाएगा, ताकि चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।