छत्तीसगढ़न्यूज़

सायबर सेल ने 65 मोबाइल किए बरामद, इन फोन की कीमत थी नौ लाख; मोबाइलधारकों को SP ने लौटाए

जांजगीर चांपा में करीब नौ लाख रुपये के गुम और चोरी हुए 65 मोबाइल फोन को साइबर सेल ने बरामद कर लिया है। इसके बाद मोबाइलधारकों को एसपी लौटा दिए।

जांजगीर चांपा जिले में “हमर पुलिस हमर संग”अभियान के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्र से गुम ओर चोरी के 65 नग मोबाइल को बरामद किया गया है। जिसकी कीमत नौ लाख रुपये है। एसपी विवेक शुक्ला के हाथों मोबाइल स्वामियों को वितरण किए गए।

एसपी विवेक शुक्ला ने उपस्थित लोगों को साइबर क्राइम एवं साइबर फ्राड से जुड़ी जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया और अन्य साइबर से जुड़ी तकनीकों से अपराध और ठगी के शिकार आम नागरिक हो रहे हैं। अपने-अपने मोबाइल में स्ट्रांग पासवर्ड लगा कर रखें।

जिससे आपके बैंक खाते से पैसा न निकले। मोबाइल जीवन का एक अंग है। इसके बिना कोई काम नहीं हो सकता। बाजारों में जा रहे हैं तो मोबाइल का उपयोग ज्यादा न करें। अक्सर मोबाइल की चोरी बाजारों में होती है। एसपी ने अपील कर कहा कि यदि किसी का मोइबल मिले तो उसे बंद न करे फोन आने पर उठाकर बात करें या फिर नजदीकी थाना में जाकर जमा कर दें।

65 नग मोबाइल को जांजगीर चांपा के अलावा अलग-अलग जिले जैसे बिलासपुर कोरबा रायगढ़,रायपुर,दुर्ग, सक्ति एवं राज्यों के पुलिस की मदद से खोज कर निकाला गया है। यदि मोबाइल गुम या चोरी होने पर समय रहते www.ceir.gov.in की पोर्टल में जानकारी भेजे और नजदीकी थाना, साइबर सेल से संपर्क करें तो आपका मोबाइल फोन किसी भी अपराध में उपयोग ना हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button