
रायगढ़, 16 अक्टूबर 2025 रायगढ़ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने हाल ही में आयोजित मुख्यमंत्री कॉन्फ्रेंस में मिले निर्देशों के पालन और क्रियान्वयन की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि सीएम कॉन्फ्रेंस से मिले आदेशों का अक्षरशः पालन हो और लंबित प्रकरणों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जाए।
कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता लोक कल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शी ढंग से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा— “आदेशों की प्रतीक्षा न करें, बल्कि तुरंत उनके अनुपालन की दिशा में ठोस कार्रवाई करें।”
धान उपार्जन और तैयारी की विस्तृत समीक्षा
कलेक्टर ने बताया कि धान खरीदी 15 नवम्बर से प्रारंभ होगी। सभी उपार्जन केंद्रों में माप-तौल, भंडारण, बिजली, पेयजल, तौल कांटा, परिवहन और सुरक्षा की व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने खाद्य विभाग को प्रत्येक केंद्र के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने तथा अंतरराज्यीय सीमाओं पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बताया कि ओडिशा सीमा से जुड़ने वाले 10 मार्गों में से 4 अति संवेदनशील मार्गों पर चेकपोस्ट स्थापित किए जाएंगे। सभी चेकपोस्टों पर 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जबकि रेंगारपाली बैरियर को विशेष निगरानी क्षेत्र घोषित किया गया है।
उज्ज्वला योजना फेस-3 और जनमन योजना पर निर्देश
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (फेस-3) की समीक्षा करते हुए बताया कि रायगढ़ जिले को 2600 नए कनेक्शन का लक्ष्य मिला है। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों का भौतिक सत्यापन कर पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाया जाए।
इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना, धरती आबा अभियान और आदिकर्मयोगी योजना की प्रगति की समीक्षा की।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन उपभोक्ताओं की बिजली खपत 200 यूनिट से अधिक है, उन्हें प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना से जोड़ा जाए। उन्होंने विद्युत विभाग को पंजीकृत वेंडरों की बैठक बुलाने और दिशा-निर्देश तय करने के निर्देश दिए।
एग्रीस्टेक पोर्टल और किसान पंजीयन पर बल
कलेक्टर ने कहा कि एग्रीस्टेक पोर्टल किसानों के लिए एक डिजिटल पहचान और पारदर्शी डेटाबेस है। उन्होंने सभी एसडीएम और मैदानी अमले को निर्देशित किया कि घर-घर जाकर किसानों का पंजीयन पूर्ण करें, ताकि किसी किसान को योजनाओं का लाभ पाने में कठिनाई न हो।
राजस्व और सामाजिक योजनाओं की समीक्षा
कलेक्टर ने राजस्व विभाग के बंटवारा, नामांतरण, सीमांकन, स्वामित्व योजना और त्रुटि सुधार से जुड़े मामलों का निर्धारित समय-सीमा में निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में धीमी प्रगति पर असंतोष जताया और कहा कि मैदानी अमला घर-घर जाकर पंजीयन सुनिश्चित करे।
इसके अलावा कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, और सड़क अधोसंरचना विकास की भी समीक्षा की।
प्रशासनिक एवं निगरानी निर्देश
कलेक्टर ने सभी एडीएम और एसडीएम को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में मुसाफिर रजिस्टर का रखरखाव सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने पालतू पशुओं की दुर्घटना के बाद अंतिम संस्कार स्थल चिन्हित करने और प्रमुख नदी किनारों पर 30-50 मीटर तक शासकीय भूमि में पौधारोपण की योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ अभिजीत बबन पठारे, नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय, अपर कलेक्टर अपूर्व प्रियेश टोप्पो, सहायक कलेक्टर अक्षय डोसी, रवि राही, डॉ. प्रियंका वर्मा सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।