
पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े के इकलौते बेटे का निधन, पिछले दो दिनों से रायपुर में चल रहा था इलाज
रायपुर। भाजपा सरकार में केबिनेट मंत्री रहे भैयालाल राजवाड़े के बेटे विजय राजवाड़े का निधन हो गया है। विजय राजवाड़े का इलाज पिछले दो दिनों से राजधानी रायपुर के सुयश अस्पताल में चल रहा था। जहां आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े के 45 वर्षीय विजय इकलौते पुत्र थे। रायपुर के सुयश हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली है। बीते 2 दिन से वेंटिलेटर में उनका इलाज चल रहा था। वे अपने पीछे 3 बेटियों को छोड़ गए हैं। उनके निधन से कोरिया जिले में शोक की लहर दौड़ गई है।