
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई। यह हादसा कोंडागांव टोल प्लाजा के पास उस समय हुआ जब स्कॉर्पियो कार और एक खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और परिवार के सदस्य उसमें फंस गए।
फिल्म देखकर लौट रहे थे घर
जानकारी के अनुसार, बड़े डोंगर ग्राम निवासी यह परिवार कोंडागांव शहर में फिल्म देखने आया था। रात करीब 12:30 बजे सभी लोग स्कॉर्पियो से वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान टोल प्लाजा के पास खड़े एक ट्रक से उनकी गाड़ी टकरा गई।
तीन की मौके पर, तीन की अस्पताल में मौत
दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल के डॉक्टर पवन गौतम ने बताया कि गंभीर हालत में 10 से 12 लोगों को अस्पताल लाया गया था। इनमें से तीन लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि तीन अन्य ने इलाज के दौरान अस्पताल में जीवन गंवा दिया।
गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर उपचार के लिए जगदलपुर रेफर किया गया है। बच्चों सहित अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
परिवार में मचा कोहराम
एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत से बड़े डोंगर गांव में मातम पसरा हुआ है। हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण अस्पताल पहुंचने लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।














