
IPS अफसर देर रात मेरी बेटी को फोन कर-करके करता है परेशान, पीड़ित पिता ने CM से लगाई गुहार
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के एक व्यक्ति ने पीएसी में तैनात एक आईजी बीआर मीना पर बेटी को परेशान करने का आरोप लगाया है। युवक का कहना है कि आईपीएस अफसर देर रात उनकी बेटी को फोन करता है। उन्होंने आईजी के चरित्र पर सवाल उठाते हुए इसकी शिकायत ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। युवक ने इस संबंध में कई ट्वीट किए हैं, जिनमें सीएम योगी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी डीजीपी, आईपीएस एसोसिएशन और आईएएस एसोसिएशन को भी टैग किया है। शुक्रवार की रात तक यह मामला डीजीपी मुकुल गोयल तक भी पहुंच गया। इस मामले में डीजीपी मुकुल गोयल का कहना है कि ट्वीट संज्ञान में आया है। पुलिस ट्वीट करने वाले व्यक्ति तक पहुंचने के प्रयास कर रही है। पहले उनसे बात की जाएगी। ट्वीट की प्रमाणिकता का भी पता लगाया जा रहा है। जो भी सत्य सामने आएगा, उसके अनुरूप कठोर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, सोशल मीडिया पर युवक के ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं। युवक ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि पीएसी इलाहाबाद में आईजी के पद पर तैनात 1997 बैच के आईपीएस अफसर बीआर मीना उनकी बेटी को देर रात फोन करके परेशान करते हैं और अलग-अलग नंबर से धमकी देते हैं। युवक ने सरकार से अफसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। युवक ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए हैं। युवक ने अफसर को भ्रष्ट, चरित्रहीन और यूपी पुलिस फोर्स पर काला धब्बा बताया बताते हुए सस्पेंड करने की मांग की है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। लेकिन युवक द्वारा आईपीएस अफसर पर गंभीर आरोप लगाने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाज जांच क बाद ही पूरा मामले साफ हो पाएगा।