
रायपुर । छत्तीसगढ़ एटीएस ने रायपुर में एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन को अंजाम देते हुए टिकरापारा क्षेत्र से दो नाबालिगों को पकड़ा है। दोनों किशोर भारत-विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए थे। अधिकारियों के अनुसार, उनसे पूछताछ जारी है और कई अहम खुलासे सामने आए हैं।
जांच में पता चला कि पाकिस्तान में सक्रिय ISIS का साइबर मॉड्यूल फर्जी सोशल मीडिया पहचान बनाकर भारतीय युवाओं और किशोरों को निशाना बना रहा था। ये हैंडलर इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर गुप्त अकाउंट चलाकर भारतीय नौजवानों को उकसाने, बरगलाने और जिहादी विचारधारा फैलाने का काम कर रहे थे।
सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए दोनों नाबालिगों को ISIS-संबद्ध पाकिस्तानी हैंडलरों ने इंस्टाग्राम ग्रुप में जोड़कर व्यवस्थित रूप से कट्टरपंथी बनाया। जांच में यह भी सामने आया कि उन्हें छत्तीसगढ़ में ISIS का नेटवर्क खड़ा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा था तथा हिंसक और भड़काऊ सामग्री फैलाने के लिए उपयोग किया जा रहा था।
एटीएस और अन्य केंद्रीय एजेंसियों की सतर्क साइबर निगरानी से इस मॉड्यूल की गतिविधियाँ पकड़ में आईं। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों किशोरों की पहचान कर उनके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच गहराई से की जा रही है और आगे और भी खुलासे संभव हैं।














