जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा ’किशोरी स्वस्ति एक्सप्रेस’ का शुभारंभ

बालिकाओं एवं वरिष्ठ जनों का स्वास्थ्य सुनिश्चितता संस्थान का लक्ष्य

तमनार- जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के प्रति सदैव समर्पित रही है। विशेषकर तमनार क्षेत्र में स्वास्थ्य वातावरण निर्माण करने के लिए संस्थान अनेक जनहितैषी योजनाओं का संचालन करती रही है। इसी क्रम में आज किशोरी बालिका में एनिमिया एवं अन्य स्वास्थ्य परीक्षण के साथ वरिष्ठ जनों के स्वास्थ्य देखभाल के लिए ’किशोरी स्वस्ति एक्सप्रेस’ को ईश्वर वंदना, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया गया। यह सर्वसुविधायुक्त वाहन प्रति दिन क्षेत्र के दो ग्रामों में जाकर किशोरी बालिकाओं में एनिमिया के साथ वरिष्ठ जनों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार सुनिश्चित करेगी। इस लोकोपयोगी एक्सप्रेस के शुभारंभ से क्षेत्र के किशोरियों, वरिष्ठ जन एवं आम जनमानस में अपार हर्ष व्याप्त है।

किशोरी स्वस्ति एक्सप्रेस के शुभारंभ के अवसर पर श्री ऋषिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष सीएसआर जेपीएल तमनार ने कहा कि आज का दिन क्षेत्रवासियों के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण है। आम जनमानस के जनभावनाओं को सम्मान करते हुए यह स्वास्थ्य सुविधा का प्रारंभ किया जा रहा है। एक्सप्रेस में एक काउन्सलर, लैब टेक्निशियन, फिजियोथरेपिष्ट, स्वास्थ्य सहायक उपस्थित रहेगें, जो वाहन में ही किशोरी बालिकाओं का एचबी एनिमिया जॉच एवं उपचार सुनिश्चित करेंगे। वहीं हमारे वरिष्ठ जनों के कमर, घुटना दर्द एवं अन्य सामान्य बिमारियों का उनके अपने गांव मोहल्ले में पहुॅचकर व्यायाम के माध्यम से त्वरित रूप से उपचार सुनिश्चित करेंगे। वहीं ’किशोरी स्वस्ति एक्सप्रेस’ को हरी झण्डी दिखाते हुए श्री संदीप सांगवान, विभागाध्यक्ष, मानव संसाधन एवं कर्मचारी सेवाएॅ, जेपीएल तमनार ने एक्सप्रेस के शुभारंभ को संस्थान शानदार पहल बताते हुए एक नये अध्याय का शुभारंभ बताया। क्षेत्र की अग्रणी कारपोरेट के नाते संस्थान अपने सामाजिक सरोकारों के निर्वहन के लिए सदैव प्रतिबद्ध है एवं इसकी आपूर्ति में कोई कमी आने नहीं दी जावेगी। उन्होनें क्षेत्रवासियों से ’किशोरी स्वस्ति एक्सप्रेस’ से लाभान्वित होने एवं इसके संचालन में सहयोग का आग्रह किया।

ज्ञातव्य हो कि जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार सरकार के प्रत्येक योजनाओं के क्रियान्वयन में सदैव बढ़ चढ़कर भाग लेती रही है तथा शासन के प्रत्येक योजनाओं में अपनी भूमिका का निर्वहन करती है। किशोरी एक्सप्रेस भी भारत सरकार की किशोरी बालिका एक स्वास्थ्य योजना है। इसके अंतर्गत 11 से 18 साल की किशोरी बालिकाओं के सर्वांगीण स्वास्थ्य विकास के लिए चलाई जाती है। इस योजना के तहत, किशोरियों को स्वास्थ्य, पोषण, और जीवन कौशल सिखाया जाता है। इस योजना के तहत, किशोरियों को पोषण आहार, जैसे कि टेक होम राशन, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, और मासिक धर्म स्वच्छता संबंधी जानकारी, शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन और स्कूल छोड़ने से रोकना, जीवन कौशल सिखाना, जैसे कि आत्मरक्षा, संचार कौशल, और निर्णय लेने की क्षमता सामाजिक मुद्दों, उनके अधिकारों, और लैंगिक समानता के बारे में जागरूक करना मुख्य है।

कार्यक्रम के अवसर पर श्री राजेश रावत, श्रीमती शीतल पटेल, डॉ. हेमेन्द्र साहु एवं टीम सीएसआर के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button