डीए, एचआरए की मांग को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का अनिश्चितकालीन धरना आज तृतीय दिवस भी जारी—-


पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–24.8.22
डीए, एचआरए की मांग को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का अनिश्चितकालीन धरना आज तृतीय दिवस भी जारी—-
पखांजूर,,,, पखांजूर डीए एचआरए की मांग को लेकर आज तृतीय दिवस भी कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अनिश्चितकालीन धरना के मैदान में जोर-शोर से डटे हुए हैं ।पखांजूर तहसील शाखा के बैनर तले आज धरना स्थल के मंच का संचालन का कमान मातृशक्ति की अमिता दास प्रिंसिपल हायर सेकेंडरी स्कूल pv32 एवं अनीता बारदे बाल विकास अधिकारी विकासखंड कोयलीबेड़ा के द्वारा संभाला गया ।आज के धरना का आगाज संविधान के निर्माता बाबा अंबेडकर जी की छाया चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर रत्ना मजूमदार के द्वारा राज्य गीत की प्रस्तुति के साथ हुआ ।आज पूरे दिन मात्रृ शक्तियों ने धरना स्थल में अपनी गीत कविता वंदना भाषण एवं नारों से समा बांधा रखा । छत्तीसगढ़ राज्य संपदाओं से संपन्न होते हुए भी कर्मचारियों का डीए नहीं दे रहे हैं ,मगर छत्तीसगढ़ के तुलना में अन्य जो राज्य है जो वित्तीय दृष्टि से संपदा की दृष्टि से बहुत पिछड़े हैं उन राज्यों में भी महंगाई भत्ता केंद्र के समतुल्य दिया जा रहा है। इसी बात को लेकर कर्मचारियों में दुःख एवं वर्तमान शासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है । सरकार ने वादा किया था कि 2019 किसानों के लिए है और 2020 कर्मचारियों के लिए ,लेकिन आज 2022 हो जाने के बावजूद भी शासन कर्मचारियों की ओर ध्यान नहीं दे रही है। अपना वादा भुला कर बैठ गई है जो कर्मचारियों के साथ शासन के द्वारा सरासर अन्याय किया जा रहा है। विदित हो कि महंगाई भत्ता के लिए कर्मचारियों को आंदोलन का रास्ता अपनाना नहीं पड़ा है पड़ता है शासन स्वत ही अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जनवरी एवं जुलाई माह में नियमत लागू कर देती है लेकिन अभी तो नियमों को भी दरकिनार कर दिया गया ।6 प्रतिशत डीए की घोषणा भी जो शासन ने की वह 1 अगस्त से की जबकि डीए हमें 2020 से मिलना है उसके एरियर्स का कोई भी उल्लेख नहीं है आखिर अपने ही कर्मचारियों के साथ इतना अन्याय क्यों ? महंगाई भत्ता कर्मचारियों का मांग नहीं बल्कि अधिकार है।राज्य का मुखिया पूरे राज्य की जनता के लिए माता के समान होते हैं और जनता मुखिया के बच्चे के समान ।हम सड़क में पड़े विलख रहे अपने बच्चों की ओर भूपेश बघेल अपनी दृष्टि डालें और हमारी मांगों को पूरा करें। क्योंकि हमारे सड़क पर आ जाने से हम तो परेशान हैं ही हमारे साथ आम जनता भी परेशान हैं। सभी कर्मचारियों को आपके जन्मदिन के उपलक्ष से यह उम्मीद बनी हुई थी कि आप अपने जन्मदिन में तोहफा के रूप में हमें हमारा डीए एचआरए दे देंगे लेकिन यह उम्मीद भी निराशा में बदल गई ।भूपेश बघेल जी से निवेदन है कि हमारी मांगों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा कर दें। आज पखांजूर धरना स्थल में पर्यवेक्षक दल की टीम में माननीय टी एस ठाकुर जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ कांकेर, देव लाल दुग्गा जिला अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शिक्षक संघ कांकेर, संतोष दुग्गा सचिव अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ विकासखंड कांकेर, लखन जुर्री संगठन मंत्री छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ भानुप्रतापपुर का आगमन हुआ जिनका सम्मान स्वागत यहां के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया । पर्यवेक्षक दल में आए सभी को हमारे पखांजूर के धरना प्रदर्शन की भूरी भूरी प्रशंसा की गई कि पूरे राज्य में हमारा पखांजूर का धरना प्रदर्शन अव्वल रहता है।अतिथि अपना बहुमूल्य उद्बोधन देकर धरना में उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों की जोश को और भी बढ़ाया गया। आज के धरना प्रदर्शन में तपन राय बाबुल शील प्रवीर कुमार बाला अनीता वारदे टीकामा नेताम प्रतिभा मजूमदार नमिता मृधा रत्ना मजूमदार अमिता दास डीआर नायक आर डी मानिकपुरी बीपी कौशल केएन तिवारी रथिन्द्र बनर्जी अशोक मृधा असित मंडल सदाराम नाग दीपक मंडल इला मजूमदार पुरुषोत्तम देहारी रंजीत सरकार अमिताभ सरकार सुनील गाईन परितोष राय नारायण चंद्र डे तारक डे सुखेंदु मंडल शोभा साहा मन्जीत नायक देव कुमार शील कुसुम जैन शैलबाला वैष्णव सूजन बढ़ाई तारक सरकार एवं अन्य सभी कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।