
रायगढ़। गुरुवार को रायगढ़ नगर निगम में महापौर जीवर्धन चौहान की अध्यक्षता में हुई MIC बैठक में शहर विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई। शहर को स्वच्छता रैंकिंग में अग्रणी बनाने के लक्ष्य के तहत बैठक में प्रमुख सड़कों पर रात में मशीनों से रोड स्वीपिंग और क्लीनिंग शुरू करने का फैसला लिया गया है।
ऑक्सीजोन पार्क का नाम होगा ‘सिंदूर पार्क’
बैठक में यह भी सहमति बनी कि इतमारी बाजार स्थित ऑक्सीजोन पार्क का नाम बदलकर ‘सिंदूर पार्क’ रखा जाएगा।
पेंशन और परिवार सहायता के प्रकरणों को मंजूरी
निगम सचिव राम नारायण पटेल द्वारा एजेंडा प्रस्तुत करने के बाद बैठक में—
- इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन
- विधवा पेंशन
- दिव्यांग पेंशन
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन
- दुखद सहारा पेंशन
के पात्र लाभार्थियों के प्रकरणों को स्वीकृति दी गई। साथ ही राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के 17 प्रकरणों को भी मंजूरी मिली।
वार्डों में नए निर्माण कार्यों को हरी झंडी
शहर में कई निर्माण कार्यों को मंजूरी दी गई, जिनमें—
- वार्ड क्रमांक 2 में बाबा दुकान से दिवाकर घर तक आरसीसी नाली निर्माण
- केवड़ाबाड़ी चौक से ढिमरापुर चौक तक नाली निर्माण
- कोसाबाड़ी स्थित मणि कंचन केंद्र के पास ऑक्सीजोन पार्क निर्माण
शामिल हैं।
निगम में नए पदों पर भर्ती को स्वीकृति
शासन के निर्देशानुसार निगम में—
- सहायक ग्रेड-3 के 7 पद
- स्वच्छता निरीक्षक का 1 पद
- राजस्व निरीक्षक का 1 पद
- उप अभियंता (मैकेनिक) का 1 पद
- उप अभियंता (सिविल) का 1 रिक्त पद
की भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
क्रेडा को सौंपा जाएगा बाबा धाम उद्यान
छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) द्वारा बाबा धाम उद्यान को ‘ऊर्जा शिक्षा उद्यान’ के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव पर सहमति जताई गई और उद्यान को क्रेडा विभाग को हस्तांतरित करने की स्वीकृति दी गई।
डायवर्सन और रपटा निर्माण को मंजूरी
- वार्ड क्रमांक 20 में सियान सदन के पास रपटा निर्माण
- मिनीमाता चौक और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ चौक के पास डायवर्सन निर्माण
को भी बैठक में मंजूरी प्रदान की गई।
इन सड़कों पर रात में होगी स्वीपिंग
शहर की प्रमुख सड़कों पर अब रात्रिकालीन मशीनयुक्त सफाई होगी। इसमें—
कबीर चौक, नगर निगम रोड, घड़ी चौक, सुदर्शन मार्ग, सत्तीगुड़ी चौक, बेटी बचाओ चौक, सुभाष चौक, अग्रसेन चौक एवं चक्रधर नगर चौक—की सड़कें शामिल होंगी।














