प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपाइयों ने सिविल अस्पताल सहित अनेको जगह में की साफसफाई….

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–21.9.22

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपाइयों ने सिविल अस्पताल सहित अनेको जगह में की साफसफाई….

पखांजुर–
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा समर्पण अभियान के तहत पखांजुर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पखांजुर शिविल अस्पताल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया,अस्पताल परिसर में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया है भाजपा के पखांजुर मंडल अध्यक्ष श्यामल मंडल तथा युवा मोर्चा अध्यक्ष शंकर सरकार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया।वही स्वच्छता अभियान प्रभारी परमेश्वर हुसैन डी के नेतृत्व में उप स्वास्थ्य केंद्र संगम में स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संचालित किया गया।श्याम कुमार के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पखांजूर एवं तहसील कार्यालय पखांजूर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।किशोर हालदार के नेतृत्व में पी.वी 17 उप स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई अभियान के साथ-साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
पखांजुर मंडल अध्यक्ष श्यामल मंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 7 दिवसीय सेवा समर्पण अभियान चलाया जा रहा है जिला अध्यक्ष के निर्देशनुसार सभी मंडलो में 7 दिवस तक अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज पखांजुर शिविल अस्पताल में सफाई अभियान चलाया गया है,जीवन में स्वच्छता महत्वपूर्ण है।जिसके लिए अस्पताल परिसर में सफाई अभियान चलाया गया है । मौके पर जिला उपाध्यक्ष असीम राय युवा मोर्चा अध्यक्ष शंकर सरकार युवा मोर्चा उपाध्यक्ष जितेश मुखर्जी मीडिया प्रभारी अमित बोस महामंत्री मिथुन गाईन गणेशा शाह राजेश नायर प्रितपाल सिंह (अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य)मंडल संयोजक सपन तरफदार,सह संयोजक मनोज हालदार,लालटू कुंडू श्यामू तिवारी,शंकर नाग, स्वच्छता अभियान के प्रभारी भारत लाल टांडिया,रमेश नाग के मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button