
आमानाका में पकड़ाया कुख्यात ड्रग्स तस्कर, पुलिस ने हेरोइन और अफीम के साथ किया गिरफ्तार
रायपुर। नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस का विशेष अभियान जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने आमानाका क्षेत्र में दबिश देकर एक कुख्यात ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन और अफीम बरामद की गई है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि अयप्पा मंदिर, टाटीबंध के पास एक व्यक्ति मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा है। जानकारी के अनुसार, आरोपी हरभजन सिंह उर्फ भजन (निवासी वीर सावरकर नगर, हीरापुर) पहले भी जेल जा चुका है और फिर से चिट्टा (हेरोइन) बेचने की फिराक में था।
सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर. पोर्ते और नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन कुमार झा (IPS) के निर्देश पर आमानाका थाना पुलिस की टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए रणनीति बनाई।
तलाशी में मिली हेरोइन और अफीम
पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो चश्मे के कवर में छिपाकर रखी गई 7.23 ग्राम हेरोइन (कीमत लगभग ₹70,000) और 5.09 ग्राम अफीम (कीमत लगभग ₹5,000) बरामद की गई। जब आरोपी से इन मादक पदार्थों को रखने और बेचने के दस्तावेज मांगे गए, तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने हरभजन सिंह उर्फ भजन के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21(B) और 18 के तहत अपराध क्रमांक 70/25 दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
अन्य तस्करों की तलाश जारी
पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच कर रही है, ताकि इस ड्रग नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों का भी पता लगाया जा सके।
रायपुर पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और आने वाले दिनों में इस तरह की तस्करी पर और सख्त शिकंजा कसने की तैयारी में है।