
ट्रेलर मालिक कल्याण संघ द्वारा सौंपा गया ज्ञापन
रायगढ़ आज कलेक्ट्रेट में जिला रायगढ़ ट्रेलर मालिक कल्याण संघ द्वारा पहुंच कर अपनी समस्या को रखते हुए ज्ञापन सौंपा गया दरअसल रायगढ़ ट्रेलर कल्याण की मांग है कि डीजल एस्केलेशन भाड़ा दिया जाए डीजल एस्केलेशन नहीं मिलने के कारण समस्या उत्पन्न हुई है रायगढ़ ट्रेलर कल्याण संघ द्वारा कहा गया कि 23 जून को प्रशासन के समक्ष त्रिपक्षीय वार्ता रखी गई थी जिसमें जिला प्रशासन ट्रेलर वाहन मालिक एवं ट्रांसपोर्टरों के द्वारा एक बैठक आहूत की गई थी उसमें दोनों पक्षों के समक्ष से सहमति बनी थी कि 16 जून से डीजल एस्केलेशन एवं कुछ अन्य और विषय थे जिसमें दोनों पक्षों में आपसी रजामंदी होकर प्रशासन के पास इसका एक लिखित प्रपत्र 1 दिन बाद आपके समक्ष देना था जिसमें कि दोनों पक्षों के हस्ताक्षर सम्मिलित थे परंतु बैठक में हुए वादे के अनुसार सभी वह प्रपत्र किए जो कि हमें करना चाहिए था उसके बाद भी ट्रांसपोर्टर द्वारा उस प्रपत्र पर केवल 2 लोगों के सिवा किसी ने हस्ताक्षर नहीं किए और आपकी प्रशासन की बातों को भी दरकिनार कर दिया गया इसलिए महोदय लगभग 2000 परिवारों की उपाधि अपने परिवार पोषण का खतरा मंडराने लगा है अतः प्रशासन से हमारी निवेदन है कि हमें जल्द से जल्द डीजल एस्केलेशन का भाड़ा देने का कृपा किया जाए डीजल एस्केलेशन नहीं मिलने के कारण आज हमारी छाल इकाई ने अपनी अपनी सभी गाड़ी खड़ा कर दी है आता है जल्दी हमें डीजल एस्केलेशन भाड़ा नहीं मिलने पर हमें मजबूरन जिले भर के वाहन मालिकों को अपनी वाहन खड़ा करना पड़ेगा इसलिए आज हम इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर आप एक बार पुनः विचार करने के लिए आप की ओर से एक पहल की जाए इस संबंध में ज्ञापन दे रहे हैं